नवनिर्वाचित नगर परिषद सभापति व उपसभापति का पदभार ग्रहण समारोह
स्वागत अभिनंदन के साथ प्रथम नागरिक ने पदभार ग्रहण किया
भीलवाड़ा,13 फरवरी (इ खबरटुडे)। नगर परिषद नवनिर्वाचित सभापति ,उपसभापति का स्वागत -अभिनंदन के साथ पदभार ग्रहण किया। मौका था नगर परिषद भीलवाड़ा में पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह का जिसमें इस बार नई परंपरा की शुरुआत की गई ,पहली बार सभापति व उपसभापति के साथ परिषद कमिश्नर दुर्गा कुमारी मंच से नीचे उतर कर सभी निर्वाचित पार्षदों का माल्यार्पण ,भगवा दुपट्टा, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
सर्व समाज को साथ लेकर सुशासन देंगे जिला संगठन प्रभारी एवं नगर निकाय चुनाव जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, उदयपुर ने कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर सर्वांगीण विकास भीलवाड़ा में करेंगे भीलवाड़ा की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहां की सभापति व उपसभापति ने हमें विश्वास दिलाया कि हम नगर परिषद में सुशासन देने में सफल होंगे ।
जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा बोर्ड
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि 30 वर्षों के मेरे साथी भाजपा के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए सभापति व उपसभापति के पद पर पहुंचे हैं मैं सभी पार्षदों की टीम को एक साथ रहकर सकारात्मक व समन्वय के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे राम-लक्ष्मण की जोड़ी रामराज्य स्थापित करेंगी नवनिर्वाचित सभापति पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने सभापति व उपसभापति को राम लक्ष्मण की जोड़ी बताकर भीलवाड़ा में रामराज्य स्थापित करने की बात कही इसी को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रमुख बरजी बाई भील ने कहा कि पाठक व योगी राम लक्ष्मण की जोड़ी अमर रहे ,सब काम अच्छे ही होगा।
शहर के विकास को नए आयाम देगा बोर्ड
पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि, राजसमंद जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि आने वाले 5 वर्ष का कार्यकाल यादगार बने एवं हम सब के लिए प्रेरणा का विषय बने साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आम आवाम ने बड़ी उम्मीद से भाजपा का समर्थन दिया है ।
उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे
पिछले बोर्ड में जो भूल हुई उसे सुधारेंगे भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए भगवान से प्रार्थना की कि हम सब को इतनी शक्ति प्रदान करें कि उसी की उम्मीद के साथ जनता में पूरे खरे उतर कर कार्य करें हमारे में जो कमियां रहते हुए भी भीलवाड़ा की जनता ने हमें जीताया इस बार प्रण लेकर उन कमियों को पूरा करना है इस अवसर पर जिला प्रमुख बरजी बाई भील सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलीया नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ,नगर परिषद के सूर्य प्रकाश संचेती अखेराम बड़ोदिया मंचासीन थे मान मनोबल के साथ पूर्व सभापति व उपसभापति भी मंचासीन थे जिसमें लक्ष्मी डाड विनोद अग्रवाल ,अनिल बल्दवा, मंजू चेचानी, दीपिका कवर ,दिनेश शर्मा ,विश्वास जांगिड़ उपस्थित थे पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश ओझा कन्हेयालाल स्वर्णकार, सुशील नुवाल भी उपस्थित थे लगभग सवा घंटे चले समारोह में भारत माता एवं वंदे मातरम सहित जयकारे गूंजते रहे।
मंच पर 4 भीलवाड़ा मंडल अध्यक्ष अनिल जाधोन,रमेश राठी किशोर सोनी, घनश्याम सिंगी वाल के साथ नगर निकाय चुनाव संयोजक मुरलीधर जोशी उपस्थित थे जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि स्वागत अभिनंदन समारोह के बाद विधिवत दोपहर 12:15 बजे शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण किया गांव व्यास पंडित राजेंद्र व्यास एवं दूधाधारी गोपाल मंदिर के पंडित कल्याण मल शर्मा द्वारा विधि-विधान पूर्वक मंत्रोचार कर तिलक लगाकर नगर परिषद के सभापति चेंबर में नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक व उपसभापति चेंबर में उपसभापति रामलाल योगी को पदभार ग्रहण कराया गुड से मुंह मीठा करवाया गया पदभार ग्रहण के अवसर पर सभी अतिथि गण मौजूद थे विभिन्न संस्थाओं ने किया सम्मान ।
विभिन्न समाजों के पदाधिकारी ,मोर्चा ,प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों नगर परिषद अधिकारी, बिल्डर एसोसिएशन, जिला सारस्वत सभा ,जिला ब्राह्मण महासभा, पांचाल लोहार महासभा ,कोली महासभा ,मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने सभापति व उपसभापति का माला एव मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया नवनिर्वाचित पदभार ग्रहण समारोह में कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा ,प्रशांत मेवाड़ा उम्मेद सिंह राठौड़, अमित सारस्वत सहित भाजपा के सभी पार्षद गण मौजूद थे समारोह का संचालन मुकेश शर्मा ने किया इस अवसर पर जिले के नगर पालिका के चेयरमैन वाइस चेयरमैन ,प्रधान, उप प्रधान, प्रमुख, सरपंच जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।