December 26, 2024

New Super Train : उधना-बनारस के मध्य नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 04 अक्‍टूबर से,रतलाम से होकर गुजरेगी

train

रतलाम ,03 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से बनारस के मध्‍य नई सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस गाड़ी संख्‍या 20961/20962 उधना बनारस उधना सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 04 अक्‍टूबर, 2022 को उधना से स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी तथा उसके बाद इस ट्रेन का नियमित फेरा आरंभ हो जाएगा।

उद्घाटक सेवा के रूप में यह ट्रेन गाड़ी संख्‍या 09013 उधना बनारस स्‍पेशल सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 04 अक्‍टूबर, 2022, मंगलवार को उधना से 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (16.05/16.15, मंगलवार), नागदा(17.00/17.02), उज्‍जैन(18.12/18.22) एवं मक्‍सी(19.35/19.37) होते हुए 05 अक्‍टूबर, 2022 बुधवार को 13.45 बजे बनारस पहुँचेगी।

नियमित सेवा- गाड़ी संख्‍या 20961 उधना बनारस सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 11 अक्‍टूबर, 2022 से उधना से प्रति मंगलवार को 07.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(12.55/13.05 मंगलवार), नागदा(13.53/13.55), उज्‍जैन(15.05/15.15), मक्‍सी(16.30/16.32) होते हुए प्रति बुधवार को 10.50 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 20962 बनारस उधना सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, 05 अक्‍टूबर, 2022 से उधना से प्रति बुधवार को 17.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(11.40/11.42, गुरूवार), उज्‍जैन(12.35/12.45), नागदा(13.48/13.50) एवं रतलाम जंक्‍शन(14.35/14.40 गुरुवार) होते हुए प्रति गुरूवार को 20.35 बजे उधना स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाजापुर, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्‍वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds