Crime news/बाहरी बदमाशों के लिए राजधानी भोपाल फरारी काटने का नया ठिकाना,महिला के घर में मौज कर रहे लूटेरो को पुलिस ने दबोचा
भोपाल, 23सितंबर (इ खबर टुडे)। बाहरी बदमाशों के लिए राजधानी भोपाल फरारी काटने का नया ठिकाना बनती जा रही है। कुछ दिन पहले सागर पुलिस द्वारा एक सीरियल किलर को आकर पकड़ने का मामला सामने आया था।
अब ग्वालियर के कुछ बदमाशों को यहां से पकड़ा गया है। बाहर के बदमाश भोपाल आराम से अपना आशियाना बनाकर मौज काटते हैं और भोपाल पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है। ऐसे ही लूट के मामले में ग्वालियर से फरार बदमाशों को भोपाल के छोला मंदिर इलाके में स्थित भानपुर सें एक महिला के घर से उस समय दबोच लिया गया, जब वे महिला के साथ मौज-मस्ती कर रहे थे।
हालांकि इन बदमाशों की पूरी लोकेशन का पता ग्वालियर पुलिस ने लगाया था और भोपाल पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी में उनकी मदद की थी।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के बंशीपुरा में 19 सितंबर को एक महिला और किशोर पर हमला कर उन्हें लूटने के बाद चार बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस उनकी तलाश में लगी थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश भोपाल के छोला मंदिर इलाके में एक महिला के घर पर हैं।
इसकी जानकारी ग्वालियर पुलिस नेभोपाल पुलिस को दी। इसके बाद दोनों जिलों की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर इन बदमाशों को दबोच लिया।तीन दिन से छिपे थे भोपाल में, चोरी की वारदात की आरोपी तीन दिनों से छोला मंदिर के भानपुर में उस महिला के घर में रुके थे और चोरी की वारदात कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियो ने ग्वालियर में लूट की वारदात के बाद भोपाल में भी चोरी की।