December 26, 2024

New Fraud Case : रतलाम में साढे ग्यारह लाख की धोखाधडी का नया मामला,मकान बेचने का अनुबन्ध कर रुपए लिए और मकान अन्य व्यक्ति को बेच दिया

fraud logo

रतलाम,26 सितम्बर( इ खबरटुडे)। शहर में लगातार दूसरे दिन मकान बेचने के नाम पर धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। शनिवार को सामने आए मामले की ही तरह इसमें आरोपी ने मकान बेचने का अनुबन्ध कर साढे ग्यारह लाख रुपए फरियादी से लिए और मकान किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। आरोपी ने बडी कलाकारी यह भी दिखाई कि पांच लाख रु. तो तब फरियादी से लिए,जबकि मकान अन्य व्यक्ति को बेचा जा चुका था। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,कस्तूरबा नगर निवासी अनुराग पिता महेश लोखण्डे ने गोकुल धाम निवासी हेमन्त पिता लक्ष्मण राव से उसके इन्द्रपुरी कालोनी राजगढ में प्लाट नम्बर 45 पर बने दो मंजिला मकान को खरीदने के अनुबन्ध किया था। मकान मालिक हेमन्त ने अपना मकान बेचने का अनुबन्ध 20 जुलाई 2019 को किया था और इसे बाकायदा नोटरी से नोटराइज्ड भी करवाया था। अनुबन्ध के समय फरियादी अनुराग लोखण्डे ने हेमन्त को 3 लाख रु. नगद और 3.40 लाख रु. चैक के माध्यम से,इस प्रकार कुल 6.40 लाख रु. दे दिए थे। अनुबन्ध के मुताबिक मकान की रजिस्ट्री 11 महीने के भीतर अर्थात 20 जुलाई 2020 तक करवाना थी। रजिस्ट्री का समय आने पर फरियादी अनुराग लोखण्डे ने जब जब हेमन्त से मकान की रजिस्ट्री करवाने को कहा,हेमन्त लाक डाउन का बहाना बनाकर रजिस्ट्री को टालता रहा। इस दौरान 8 फरवरी 2020 को हेमन्त राव ने फरियादी अनुराग लोखण्डे से अपनी निजी आïवश्यकता बताकर पांच लाख रु. और ले लिए। पांच लाख रु. की प्राप्ति को भी नोटराइज्ड अनुबन्ध पर दर्ज किया गया। रजिस्ट्री की समय निकल जाने के बाद भी आरोपी हेमन्त रजिस्ट्री को बार बार टालता रहा। तब अनुराग लोखण्डे को शक हुआ। जब श्री लोखण्डे ने जानकारी निकाली तो पता चला कि उक्त मकान की रजिस्ट्री तो किसी अन्य व्यक्ति के नाम करवाई जा चुकी है। मजेदार बात यह थी कि यह रजिस्ट्री होने के बाद हेमन्त राव ने अनुराग से पांच लाख रु. लिए थे। इस प्रकार हेमन्त राव ने अनुराग लोखण्डे को ग्यारह लाख चालीस हजार की चपत लगा दी।

धोखाधडी के तथ्य सामने आने पर अनुराग लोखण्डे ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी हेमन्त राव के विरुद्ध धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds