February 2, 2025

Naxal attack/ओडिशा के नुआपाड़ा में नक्सल हमला, सीआरपीएफ के तीन जवान बलिदान

03_04_2021-bijapur_police_naxal_encounter_202143_183139

रायपुर,21जून(इ खबर टुडे)। छग की सीमा से सटे ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में नक्सल हमले में तीन जवान बलिदान हो गए हैं। जवान बोडेन पुलिस थाना इलाके के भैंसदानी के जंगल में रोड ओपनिंग पार्टी में तैनात थे।

दोपहर करीब तीन बजे नक्सलियों ने घात लगाकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले कि जवान सम्हल पाते एसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह फायरिंग की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही तीनों ने वीरगति पाई।

रोड ओपनिंग में तैनात सभी जवान सीआरपीएफ की जी 19 बटालियन के थे। अन्य जवानों ने मोर्चा सम्हाला व नक्सलियों को खदेड़ा। फोर्स अब भी नक्सलियों का पीछा कर रही है।

शिशुपाल सिंह लालगढ़ी अगराना, पोस्ट सिकन्दराराऊ जिला अलीगढ़ यूपी, शिशुपाल ग्राम पैगा जिला मनेन्द्रगढ़ छग व धर्मेंद्र सिंह ग्राम सराया पोस्ट दनवार जिला रोहतास के निवासी थे। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वह बेहद दुर्गम है।

You may have missed