January 12, 2025

bomb threat : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिल रही हैं धमकियां, मिली आश्रम उड़ाने की चेतावनी, परिजन को भी मारने का कहा गया

aachary 2

इंदौर,06 अप्रैल(इ खबर टुडे)। आचार्य अनिरुधाचार्य महाराज के मथुरा स्थित आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। साथ ही पत्र में उन्हें और उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस समय अनिरुधाचार्य महाराज परदेशीपुरा में आयोजित सात दिनी भागवत कथा के लिए शहर आए हैं।

पत्र में लिखा है कि हम वृंदावन के तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने आए थे और तुम्हें बर्बाद कर देंगे। साथ ही उन्होंने एक करोड़ रुपये की मांग की है। पत्र लिखने वाले की जगह भारत का एक आतंकी संगठन लिखा है। पत्र में यह भी लिखा है कि आचार्य अनिरुधाचार्य के परिवारवालों पर आतंकियों की सतत नजर है। जब इंदौर में वह कथा सुना रहे होंगे तो उन्हें परिवारजनों के बारे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिल सकती है।

आचार्य अनिरुधाचार्य को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्र में लिखा है कि तुम्हें मारना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। तुम कब उठते हो, कितनी बजे सोते हो, कहां-कहां जाते हो इस सबके बारे में हमें जानकारी है। आगे आप समझदार हैं।

मथुरा के निवासी कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा सुनने लोग दूर-दूर से आते हैं और यह भी अपनी कथा सुनाने जगह-जगह जाते हैं। ऐसे में कोई अज्ञात शख्स उन पर नजर बनाए हुए हैं और उनसे एक करोड़ रुपए की मांग कर रहा है और उनको लगातार धमकी भरे खत आ रहे हैं। ऐसे में उनके परिवार पर भी खतरा मंडरा रहा है। अब उके अनुयाई इन धमकी भरे खत के पीछे शख्स का पता करना चाहते हैं।

You may have missed