January 24, 2025

नायब तहसीलदार ने नामांतरण के लिए मांगी तीन लाख रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

download (19)

इंदौर,23जुलाई(इ खबर टुडे)। लोकायुक्त पुलिस ने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में नायब तहसीलदार पंकज यादव को गिरफ्तार किया है। पंकज के साथ उसके 2 साथी वसीम और निर्मल हार्डिया को भी पकड़ा है।

डीसीपी (लोकायुक्त) प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक, नायब तहसीलदार पंकज यादव धार जिले के अमझेरा में पदस्थ है। इंदौर के आशीष सोनी ने अपनी दादी के निधन के बाद अमझेरा स्थित जमीन का नामांतरण करवाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन पेश किया था। नायब तहसीलदार यादव ने पहले सोनी को परेशान किया। बाद में नामांतरण के लिए अपने एवजी वसीम के माध्यम से तीन लाख रुपये की मांग की। आशीष ने परेशान होकर तीन लाख रुपए देने की हां तो कर दी, लेकिन लोकायुक्त एसपी एसएस सराफ को भी शिकायत कर दी।

शनिवार को नायब तहसीलदार ने सोनी से कहा कि रुपये उसके परिचित निर्मल हार्डिया को दे दे, वह नामांतरण की प्रक्रिया शुरू कर देगा। सोनी ने लोकायुक्त पुलिस को निर्मल के बारे में बताया और रुपये लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया। शनिवार शाम जैसे ही निर्मल ने बयाना पेटे 50 हजार रुपये लिए, सादे कपड़ों में खड़े लोकायुक्त जवानों ने निर्मल को रंगे हाथ पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रनिअ और 120-बी IPC का प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed