December 26, 2024

MP By Election Result 2020: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के रुझान में भाजपा 13 और कांग्रेस 8 सीट पर आगे

election logo

भोपाल,10 नवम्बर(इ खबर टुडे)।मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर कराए गए उपचुनाव की मतगणना आरंभ हो गई है। नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर की जा रही है। आरंभिक रुझानों में भाजपा के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। फिर चला प्रदेश में कमल फूल का जादू। पंजा छोड़कर फूल छाप हुए नेता अधिकतर सीट पर आगे चल रहे हैं।

अभी तक हुई मतगणना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 13 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि, कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं । बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर प्रतिद्वंदी से आगे चल रही है।

इमरती देवी को भरोसा
डबरा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी का मानना है कि वह इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी से 20000 मतों से भी ज्यादा बढ़त लेकर विजय होंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अचल नाथ भगवान और अपने देवी देवताओं पर भरोसा है कि उनके आशीर्वाद से वे इस चुनाव में भारी बहुमत से विजयी होंगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds