November 14, 2024

MP: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, प्रोफेशनल टैक्स को लेकर हुआ ये फैसला

भोपाल,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने प्रोफेशनल टैक्स में राहत दी है जिससे करीब 40 हजार चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी प्रोफेशनल टैक्स के दायरे से मुक्त हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों पर लगने वाले प्रोफेशनल टैक्स को लेकर आदेश जारी किया है। इसके तहत 2.25 लाख की सालान आय पर कर्मचारियों को कोई प्रोफेशनल टैक्स नहीं लगेगा। वहीं 2.25 से 3 लाख रुपए की सालाना आय वाले कर्मचारियों को 1500 रुपए टैक्स देना होगा। इसके अलावा 3 से 4 लाख की सालाना आय पर 2000 रुपए टैक्स और 4 लाख से ऊपर की सालाना आय वाले कर्मचारी को 2500 रुपए प्रोफेशनल टैक्स चुकाना होगा।

सरकारी कर्मचारियों को प्रोफेशनल टैक्स में राहत देने वाली ये घोषणा पूर्ववर्ती शिवराज सरकार ने की थी, लेकिन इसे कमलनाथ सरकार ने लागू किया है। राज्य शासन के इस फैसले का कर्मचारियों ने स्वागत किया है। सरकार के इस फैसले से करीब 40 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रोफेशनल टैक्स से मुक्त हो गए हैं।

You may have missed

This will close in 0 seconds