mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल उपयोग करने पर पांच दुकानदारों पर जुर्माना

रतलाम,16 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल पूर्णतः प्रतिबंध के बाद भी ऐसे दुकानदार जो कि अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग कर रहे है उन पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पांच दुकानदारों से अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल जब्त किये जाने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही की गई।

नगर निगम द्वारा दो बत्ती, फव्वारा चौक, महू रोड, बस स्टैण्ड, प्रताप नगर, सालाखेड़ी दिलीप नगर में कार्यवाही करते हुए पवन टी स्टॉल, श्री देवनारायण दूध भण्डार पर 500-500, अल राजिक, जगदीश राठौड तथा ऑफिसर चाय पर 250-250 रूपये का जुर्माना किया तथा डिस्पोजल व 12 किलो अमानक पॉलीथीन जब्त की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी राजेन्द्रसिंह पवांर, राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी, सुनील बैरागी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button