January 24, 2025

मोटिवेशनल स्टोरी स्पीकर शांतिलाल गोलेछा की रतलाम में हुई सभा, जीवन मे खुश रहने का दिया मंत्र

shantilaal gorecha

रतलाम,18अगस्त(इ खबर टुडे)। एक व्यक्ति को जीवन में जो मिले उसमें खुश रहना चाहिए। उसे जीवन में आई हर अच्छी चीज को महत्व देना चाहिए और स्वयं को सकारात्मक बनाए रखना चाहिए, जिससे नकारात्मकता अपने आप खत्म हो जाएगी। यह बात रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा दो बत्ती क्षेत्र में आयोजित मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेछा ने उपस्थित जनसमुदाय से कही। उन्होंने कहा कि उनका मिशन सकारात्मक फैलाना है। उनको जो सच्ची कहानियां देखने सुनने को मिलती है, वे उससे प्रेरणा ग्रहण करते हैं और वे उन्ही कहानियों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करते हैं। शांतिलाल गोलेछा ने कहा कि जीवन में पैसा जरूरी है पर पैसा ही सब कुछ नहीं है, हर चीज पैसा नहीं है। जीवन मे खुशी और संतोष का भी महत्व है। व्यक्ति को पहले अपने आप को सुधारना चाहिए।

अपने उद्बोधन में मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेछा ने कहा कि देश के हर शहर में हर 13 वां व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है। उनको सकारात्मक बातों का संदेश देना चाहिए, जिससे वो सामान्य जिंदगी जी सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन अच्छे से हंसना मुस्कुराना चाहिए तथा जीवन में जो भी अच्छा व भला काम किया है उसके लिए कुछ समय देना चाहिए और उसे याद करके स्वयं को मोटिवेट करना चाहिए। हमें जीवन मे धन्यवाद देना आना चाहिए। जिन्होंने भी हमारे साथ अच्छा किया, हमें उसका आभारी होना चाहिए। कार्यक्रम से पूर्व दोपहर में शांतिलाल गोलेछा शहर की मीडिया से भी रूबरू हुए थे और उनके साथ भी अपनी मोटिवेशन स्पीकर की यात्रा और मंत्र साझा किए थे। उन्होंने बताया कि प्राचीन भारत में पंचतंत्र की कहानियों के माध्यम से बच्चों की शिक्षा दी जाती थी। जो संदेश 45 मिनिट का भाषण नहीं दे सकता है वो संदेश एक मिनिट की कहानी दे देती है। अच्छी बातों को सब तक पहुँचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा स्टोरी टेलिंग एक कला है, जिसका महत्व उन्होंने कोरोना काल के समय समझा और जाना। और उसी के बाद से वो इस सेवा क्षेत्र में आ गए।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को समाजसेवा क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब रतलाम प्राइम ने रतलाम के शहरवासियों को एक बेहतरीन कार्यक्रम के माध्यम से जीवन मे सदैव खुश रहने का मंत्र समझाया। आजकल हर व्यक्ति जीवन की आपाधापी में व्यस्त है, पैसे और सफलता के पीछे भाग रहा है। जो उसके जीवन मे तनाव और अवसाद ला रहा है। आपसी संबंध प्रभावित हो रहे है। ऐसे में शांतिलाल गोलेछा के द्वारा दिए गए छोटे छोटे मंत्र जीवन को सरल सहज और खुशनुमा बना देंगे।

कार्यक्रम के पहले शहर के युवा सिद्धार्थ काश्यप द्वारा की शॉर्ट फिल्म “आज़ादी” का प्रदर्शन हुआ, जिससे दर्शकों में उत्साह का संचार हो गया। क्लब अध्यक्ष हितेष-अर्चना सुराणा व सचिव गौरव-नीतिका ऐरन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेछा के साथ पद्मश्री डॉ लीला जोशी, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, शहर विधायक चेतन काश्यप व विकास कटारिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत हितेष सुराणा, गौरव एरन एवं कार्यक्रम संयोजक नीरज बरमेचा, कीर्ति बड़जात्या, सौरभ छाजेड़, मिलेश कटकानी, नीलेश सेलोत और चेतन कोठारी आदि ने किया। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर गोलेचा का क्लब की ओर से शॉल श्रीफल भेंटकर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संस्था अध्यक्ष हितेश सुराणा ने भी संबोधित किया। मंच पर शहर के संगीत साधकों एवं बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अनेकों गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या शहरवासी भी उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। मंचीय कार्यक्रम का संचालन कीर्ति बड़जात्या व आभार सचिव गौरव एरन ने माना।

You may have missed