बाजना, सैलाना क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मॉनिटरिंग की गई,समग्र आईडी और आधार कार्ड के आधार पर पात्र होने की जानकारी ली जा सकती है
रतलाम,12नवबर (इ ख़बर टुडे) मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार मैदानी कार्यकर्ता आशा, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।
जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान तथा बीसीएम सुमन लोड द्वारा बाजना क्षेत्र के ग्राम झरनिया, गडीगमना, ग्राम ठिकरिया, ग्राम घोडाखेडा आदि में जाकर कार्यक्रम की प्रगति की मॉनिटरिंग की गई।
सैलाना क्षेत्र के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मालवीय तथा बीसीएम रेखा गणावा द्वारा सैलाना क्षेत्र के केलकच्छ, अडवानिया, सेमलखेडा क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्यक्रम की प्रगति की मॉनिटरिंग की गई।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में चिन्हित खाद्य पात्रता पर्चीधारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से दी जाती है।
कार्ड बनवाने के लिए हितग्रहियों को अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता है और पात्र हितग्राही निशुल्क कार्ड बनवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
योजना के अंतर्गत 1399 प्रकार के सर्जरी अनुसार पैकेज स्वीकृत किए गए हैं जिनके अंतर्गत शासकीय अस्पतालों, शासकीय मेडिकल कालेजों एवं चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से उपचार संबंधी सेवाऐं प्रदान की जा रही है।
इसके सबंध में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 एवं 18002332085 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है । शासकीय अस्पताल में आयुष्मान मित्र से भी इस संबंध में संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।