December 24, 2024

MLA Corona Negative: दूसरी रिपोर्ट में कोरोना नैगेटिव पाए गए जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, नैगेटिव होने के बाद भी स्वेच्छा से क्वारन्टीन रहेंगे

dr rajendra pandey

रतलाम,21 फरवरी (इ खबरटुडे)। शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय दूसरी बार की रिपोर्ट में कोरोना नैगेटिव पाए गए हैैं। कोरोना नैगेटिव होने के बावजूद डा.पाण्डेय ने स्वेच्छा से सात दिन तक क्वारन्टीन रहने की घोषणा की है,ताकि उनसे मिलने जुलने वालों को किसी प्रकार की दुविधा ना रहे। डा. पाण्डेय विधानसभा की कार्यवाही में वर्चुअली उपस्थित रहेंगे।
इ खबरटुडे से विशेष चर्चा करते हुए डा. पाण्डेय ने बताया कि जब उनका पहला सैम्पल लिया गया था,उस समय भी उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक था,लेकिन रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। पहली रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद विधायक डा. पाण्डेय क्वारन्टीन हो गए थे। कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जब डा. पाण्डेय ने इसमें किसी षडयंत्र के होने का सन्देह व्यक्त किया था,तो स्वास्थ्य विभाग ने उनका दोबारा सैम्पल लिया। दूसरी बार डा. पाण्डेय का सैम्पल लेने स्वयं सीएमएचओ डा.प्रभाकर ननावरे जावरा पंहुचे थे। शनिवार को डा. पाण्डेय का दोबारा सैम्पल लिया गया था। रविवार को उनकी रिपोर्ट नैगेटिव आ गई। डा. पाण्डेय ने इ खबरटुडे से चर्चा में बताया कि कोरोना नैगेटिव आने के बावजूद भी उन्होने सात दिन क्वारन्टीन रहने का निर्णय लिया है। उन्होने विधानसभा सचिवालय से विधानसभा सत्र में वर्चुअली उपस्थित रहने का निवेदन किया है। यदि सचिवालय ने इसकी अनुमति दे दी तो वे वचुअली विधानसभा सत्र में भाग लेंगे।
डा. पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह जल्दबाजी में उनका पहला सैम्पल लिया गया था और मात्र चार घण्टे में पाजिटिव रिपोर्ट दे दी गई थी,उससे किसी गडबडी की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। दूसरी रिपोर्ट नैगेटिव आ जाने से भी इन आशंकाओं को बल मिलता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds