November 20, 2024

रतलाम / भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष से बदमाशों ने की 10 लाख रुपए की मांग, नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी, तीन आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रतलाम,21जनवरी(इ खबर टुडे)। भाजुयमो जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर को बडऩगर के तीन युवकों ने धमकाते हुए दस लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली। धमकाने का यह मामला दो दिन पहले का है। गुर्जर ने इस मामले में बिलपांक थाने में बडऩगर के तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।

बिलपांक थाना पुलिस के अनुसार जमुनिया निवासी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व पवन चक्की लगाने वाली एक कंपनी के कांट्रेक्टर शुभम गुर्जर से बडऩगर के रवि गेहलोत, कुशल गेहलोत और लोकेश गेहलोत अवैध रूप से हर महीने 10 लाख रुपए देने की मांग करते हुए धमकया। रुपए नहीं देने पर ये शुभम गुर्जर को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शुभम गुर्जर ने बताया कि 18 जनवरी को लोकेश गेहलोत ने मुझे कॉल किया और जान से मारने की धमकी दी कि कहीं भी दिखूंगा तो गोली मार देगा। कुशल गेहलोत ने भी इसी तरह जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी तीन वाहनों से आए थे मारने के लिए
इसी दिन ये तीनों गाड़ी भरकर साथियों को लेकर मुझे मारने के लिए जमुनिया जीरो पाइंट पर आए भी थे। साथियों ने बीच-बचाव किया। बिलपांक थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि गेहलोत, कुशल गेहलोत व लोकेश गेहलोत तीनों निवासी बडऩगर (उज्जैन) के खिलाफ जबरन वसूली व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है। तीनों ही आरोपी भी पवन चक्की का ही काम करते हैं। पुलिस बडऩगर के थाने से आरोपियों का रिकॉर्ड भी निकलवा रही है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है।

You may have missed