February 2, 2025

kidnapping and rape/रतलाम /आरोपी ने नाबालिग युवती का अपहरण कर उसके साथ किया दुष्कर्म ,पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

rape

रतलाम 07 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में महिलाओ और नाबालिग युवतियों से जुड़े यौन अपराधों के मामलों में लगातार वृद्धि सामने आ रही है। जिले के अधिकांश थानों में इस प्रकार के मामले सामने आ रहे है, जहाऐसे मामलों में आरोपी पीड़िता के जान पहचान वाले ही निकलते है। जो अपनी जान पहचान का फायदा उठाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते है। वही एक और मामला सामने आया जहा आरोपी ने नाबालिग युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

जानकारी के अनुसार माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी अशोक पिता रमेश मईड़ा निवासी हरिजन बस्ती लक्कड़ पीठा ने 27 अगस्त को दोपहर में तीन बजे क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को अपहरण कर शादी का झांसा देकर फ़रार हो गया था। युवती के परिजनों की शिकायत पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को क्षेत्र से अशोक के लापता होने की जानकारी मिली।

इसके बाद पुलिस को साइबर सेल की मदद से पता चला की अशोक गुजरात में है और युवती भी उसके साथ है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को आरोपी के चुगुल से छुड़ाया और आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया। वही पुलिस द्वारा युवती के मेडिकल करवाने के दौरान स्पष्ट हुआ की आरोपी अशोक ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 342, 376(2)एन और 5(एल)/6पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही शुरू की।

You may have missed