market open/रतलाम में सोमवार सुबह से खुलेंगे बाजार
रतलाम,13 जून(इ खबरटुडे)। विधायक श्री काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में सोमवार से शहर के सभी बाजार सुबह 6 बजे नाईट कर्फ्यू खत्म होने के बाद खोलने का निर्णय लिया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत संशोधित आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी सार्वजनिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान रविवार जनता कर्फ्यू को छोड़कर शेष दिनों में प्रातःकाल अपनी सुविधानुसार खोले जा सकेंगे, किंतु प्रतिष्ठान बंद करने का समय पूर्व अनुसार शाम 6:00 बजे तक की ही अनुमति रहेगी।
बैठक में विवाह कार्यक्रम के दौरान ढोल तथा बैंड-बाजों का विवाह स्थल में उपयोग की अनुमति देने का निर्णय भी हुआ है। श्री काश्यप ने बताया कि टीकाकरण पश्चात्त सोमवार से सैलाना बस स्टेण्ड की सब्जी निलाम मण्डी भी आरंभ हो जाएगी।