Market: एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद उछला बाजार; सेंसेक्स 2600 तो निफ्टी 800 अंक से जमकर झूमा
नई दिल्ली,03जून(इ खबर टूडे)।लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जमकर झूमा। प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।
लोकसभा चुनाव के सभी चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद एक्जिट पोल (Exit Polls) भी आ गए हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए (NDA) को लगभग 360 सीटों के साथ स्पष्ट जीत का संकेत दे रहे हैं, जिससे मई में बाजारों को प्रभावित करने वाली चुनावी घबराहट खत्म हो गई है और इसका असर चुनावी नतीजों से एक दिन पहले यानी सोमवार को बाजार में शानदार तेजी के रूप में देखने को मिल सकता है।
सेंसेक्स निफ्टी ने छू सकते हैं नया मुकाम
बीते कारोबारी सप्ताह भले ही शेयर बाजार (Stock Market) में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला हो, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था। हालांकि, पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) मामूली 76 अंक की उछाल के साथ 73,961.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 42 अंक की तेजी के साथ 22,530.70 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 76,009.68, वहीं निफ्टी का 52 वीक का हाई लेवल 23,110.80 है।