December 24, 2024

त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर चलेगी कई स्पेशल यात्री गाड़िया

train

रतलाम, 27 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर कई स्पेशल गाड़िया चलाई जा रही है। सूरत सूबेदारगंज सूरत स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इस गाड़ी विवरण निम्नानुसार है।

गाड़ी संख्‍या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्‍पेशल 03 से 24 नवम्‍बर, 2023 तक सूरत से प्रति शुक्रवार को 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(10.20/10.22), रतलाम(13.05/13.15, शुक्रवार), उज्‍जैन(15.15/15.25) एवं मक्‍सी(16.40/16.42) होते हुए प्रति शनिवार को 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09118 सूबेदारगंज सूरत स्‍पेशल 04 से 25 नवम्‍बर, 2023 तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(11.40/11.42, रविवार), उज्‍जैन(12.30/12.40) एवं रतलाम(14.30/14.40) एवं दाहोद(16.01/16.03)होते हुए 20.00 बजे सूरत पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्‍वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविन्‍दपुरी एवं फतेहपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा एलएचबी रेक से चलेगी।

त्‍योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग 1600 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी। गाड़ी संख्‍या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्‍पेशल ट्रेन के लिए 29 अक्‍टूबर, 2023 से सभी यात्री आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा आरंभ होगी।

बान्द्रा टर्मिनस-जम्मु तवी-बान्द्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रतलाम मंडल से होकर बान्‍द्रा टर्मिनस जम्‍मुतवी बान्‍द्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09097 बान्‍द्रा टर्मिनस जम्‍मुतवी एसी सुपरफास्‍ट 12, 19 एवं 26 नवम्‍बर, 2023 रविवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 21.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (07.25/07.35, सोमवार) होते हुए मंगलवार को प्रात: 08.35 बजे जम्‍मुतवी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09098 जम्‍मुतवी बान्‍द्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 14, 21 एवं 28 अक्‍टूबर, 2023 मंगलवार को जम्‍मुतवी से 23.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (22.20/22.30, बुधवार) होते हुए गुरुवार को 10.10 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्‍ली सफदरगंज, अंबाला, स्‍नेहवाल, लुधियाना, जालंधर कैंट एव पठानकोट स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं एसी चेयरकार कोच रहेंगे।

त्‍योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 17 कोच रहेंगे जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग 1300 यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी। गाड़ी संख्‍या 09097 बान्‍द्रा टर्मिनस जम्‍मुतवी एसी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के लिए 29 अक्‍टूबर, 2023 से सभी यात्री आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा आरंभ होगी।

मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट, स्पेशल ट्रेन का परिचालन
मुम्‍बई सेंट्रल से काठगोदाम के मध्‍य 09075/09076 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के चार फेरों का परिचालन किया जाएगा जिसमें रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन पर भी ठहराव दिया गया है।

गाड़ी संख्‍या 09075 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 08 नवम्‍बर, 2023 से 29 नवम्‍बर, 2023 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति बुधवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(20.15/20.25, बुधवार) होते हुए प्रति गुरुवार को 14.30 बजे काठगोदाम पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09076 काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 09 नवम्‍बर, 2023 से 30 नवम्‍बर, 2023 तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(10.30/10.40, शुक्रवार) होते हुए प्रति शुक्रवार को 20.55 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सुरत, वडोदरा,रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी,
कासगंज, बदायूं, बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्‍छा, लालकुऑं, एवं हल्द्वानी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 16 कोच रहेंगे जिसकी एक ओर की यात्रा में लगभग 900 यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध होगी।

गाड़ी संख्‍या 09075 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन के लिए 29 अक्‍टूबर, 2023 से सभी यात्री आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा आरंभ होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds