January 8, 2025

Betting Racket : माणकचौक पुलिस ने अलग अलग इलाको में दबिश देकर छह सटोरियों को पकड़ा,सट्टा सञ्चालन करने वाले दो आरोपी फरार

satta aropi

रतलाम, 02 दिसंबर(इ खबर टुडे)। शहर की माणकचौक ने थाना क्षेत्र के तीन इलाको में दबिश देकर छह सटोरियों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया,जबकि सट्टा सञ्चालन करने वाले दो प्रमुख आरोपी फरार हो गए,जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम द्वारा बाजना बस स्टेण्ड , मोमीनपुरा मांडली व धान मण्डी मे दबिश दी जाकर अवैध सट्टा करने वाले सटोरीयो 01 लोकेश पिता जगदीश दर्जी उम्र 28 साल नि.प्रितम नगर रतलाम 02 गुड्डु पिता बाबु निनामा उम्र 38 साल नि. बावडी थाना शीवगढ 03 मोहम्मद रफीक उर्फ बीच्छु पिता अब्दुल रहमान उम्र 52 साल नि. 73 राजेन्द्र नगर रतलाम 04 रउफ पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 30 साल नि. कसाई मण्डी हाट रोड रतलाम 05 भेरुलाल पिता रुग्नाथ निनामा उम्र 28 साल नि. ग्राम नंदलई रतलाम 06 अमित उर्फ संतोष पिता राधेश्याम राठौर उम्र 38 साल नि. 27 हीम्मत नगर रतलाम के कब्जे से 2540/- रुपये ,सट्टा सामग्री जप्त की जाकर प्रथक-प्रथक अपराध क्र. 643/24, 644/24 ,645/24, 646/24, 647/24 ,648/24, धारा 4 (क) सट्टा अधि. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे सट्टा संचालन करने वाला रफीक पिता गफुर घोसी नि.मांडली मोमीनपुरा रतलाम व गोलु गवली नि. बाजन बस स्टेण्ड रतलाम जो फरार है , जिसकी तलाश जारी है ।

You may have missed