October 7, 2024

महाराष्ट्र समाज द्वारा 94 वांं सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव का आयोजन,10 दिनों तक होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

रतलाम ,17 सितम्बर (इ खबरटुडे)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय महाराष्ट्र समाज द्वारा स्टेशन रोड़ स्थित समाज भवन में 94 वांं सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव का आयोजन 19 सितंबर से 28 सितंबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा | उक्त जानकारी देते हुए समाज के प्रचार सचिव किशोर जोशी ने बताया कि सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव आयोजन हेतु गत दिवस समाज भवन में बैठक आयोजित कर समिति का गठन किया गया | जिसमें सर्वानुमति से सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष सुनील पुरंदरे, सचिव अरविन्द डबीर, कोषाध्यक्ष संदीप नारले को मनोनीत किया गया |

सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय कार्यक्रम यह रहेंगे
19 सितंबर मंगलवार को दोपहर 4 .30 बजे श्री ची स्थापना स्टेशन रोड़ स्थित समाज भवन में की जाएगी |
20 सितंबर को नाचूँ कीर्तना च्या रंगी ,नागपुर रात्रि 8.30 बजे से प्रस्तुति
21 सितंबर को व्याख्यान (विषय – शिवराज्याभिषेक का संदेश ) सायं 7.30 बजे
22 सितंबर को वादविवाद प्रतियोगिता सायं 7.30 बजे
23 सितंबर को सुंंदरकाण्ड (श्री कालिका माता भक्त मंडल,रतलाम) रात्रि 8.30 बजे
24 सितंबर को चित्रकला एवं व्यंग चित्र (कार्टून) प्रतियोगिता सुबह 10 बजे
स्थानीय कलावंताचे कार्यक्रम रात्रि 8.30 बजे से प्रस्तुति

25 सितंबर को नाटक का मंचन ( मैत्रवन प्लाट नं. 200 ,उज्जैन) रात्रि 8.30 बजे
26 सितंबर को फेन्सी ड्रेस एवं पुरस्कार वितरण सायं 7 बजे
27 सितंबर को हास्य नाटक का मंचन ( तुझी माझी जोड़ी जमली ,मुम्बई ) रात्रि 8 बजे
28 सितंबर को सहस्त्रावर्तन सायं 4 बजे
महाआरती , मिरवणूक, श्री चे विसर्जन , सायं 6 .30 बजे

सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाजजनों से महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष भूषण बर्वे, सचिव पराग रामपुरकर , कोषाध्यक्ष महेश कस्तूरे सहित समाज पदाधिकारीयो ने की है |

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds