May 2, 2024

मावली / ध्वजारोहण व महाआरती और भव्य शोभा यात्रा के साथ पलानाकला वासियो ने मनाया बाबा रामदेव जन्मोत्सव

मावली /पलाना ,17 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रूणिचा के राजा बाबा रामदेव पीर का जन्मोत्सव आज पुरे राजस्थान और मध्यप्रदेश में विशेष रूप मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज मावली उदयपुर मावली तहसील के पलाना कला गांव में आज रामदेव पीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर गांव के मुख्य मंदिर पर ध्वजारोहण व महाआरती के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में पलाना समेत आसपास के गांव से कई श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पलाना निवासी लक्ष्मण तंवर ने बताया कि पुरानी परम्परा के अनुसार प्रति वर्ष गांव के रामदेव जी के मंदिर पर उक्त जन्मोत्सव कार्यकम बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मंदिर में रामदेवी जी की मूर्ति का विशेष श्रृंगार के साथ सतरंगी ध्वजारोहण किया जाता है। वही बाबा रामदेवजी की पालकी पुरे गांव में निकाली जाती है।

शोभा यात्रा के दौरान सेकड़ो की सख्या में श्रद्धालु डीजे और ढोल की धुन पर नाचते हुए दिखाई दिये। वही सुबह से हलकी बारिश के बावजूद ग्रामीणों में काफी उत्साह नज़र आ रहा था। शोभा यात्रा के दौरान कई जगह रामदेवी जी की पालकी पर पुष्प वर्षा भी की गई। यात्रा में पुरे रास्ते पालकी की अगवानी करते हुए मंदिर के पडित जी छगनदास कामंड मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वही आज रात्रि में मंदिर परिसर में विशेष भजन संध्या के साथ रात्रि जागरण का आयोजन रखा गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds