November 22, 2024

मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ द्वारा महाआरती व दीपक वितरण कार्यक्रम आयोजित,पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी रहे उपस्थित

रतलाम, 21 जनवरी (इ खबर टुडे)। जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर दीपक व प्रसादी वितरण का ऐतिहासिक कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप एवं पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

डालूमोदी बाजार चौराहे पर कीआयोजित कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन अध्यक्ष व जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतेश गादीया द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ शुरुआत की गई। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।

यूथ अध्यक्ष वैभव रांका व सचिव सौरभ मूणत द्वारा अतिथियों का स्वागत कर प्रसादी वितरण हेतु आमंत्रित किया गया। इस मौके पर मंत्री श्री काश्यप ने 600 वर्षों की कठिन तपस्या व हमारी 17 -18 पीढ़ी के बलिदान, योगदान के बारे में में जानकारी देते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि इस ऐतिहासिक दिन के साक्षी बनने जा रहे हैं। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी द्वारा ऐतिहासिक दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं सभी को दी।

कार्यक्रम में जैन सोशल रतलाम युथ के पूर्व अध्यक्ष सौरभ नाहर, सौरभ छाजेड़, अंकित जैन, विनीत पीपाड़ा व कार्यक्रम संयोजक अभय लोढ़ा, पदाधिकारी गण अभिषेक रांका, गर्वित गोखरू, यतेंद्र मेहता, निलेश पावेचा, हर्ष पटवा, नवदीप मूणत, राज गांधी, वीरेन्द्र कटारिया, एकांश भंडारी, अरिहंत बोराणा, रितेश छाजेड़, मुकेश बरमेचा, राहुल मंडलेचा, राहुल चोपड़ा, अर्पित जैन, सिद्धार्थ जैन, मनीष बोहरा ने अतिथियो का स्वागत किया।

इस अवसर पर पीएम युवा संघ से विप्लव जैन, निर्मल लुनिया प्रकाश मूणत, राजेन्द्र खाबिया, प्रफुल्ल लोढ़ा, राजेश कटारिया, सुरेंद्र वोरा, राकेश पीपाड़ा, अशोक चौटाला, अक्षय संघवी, राजेश जैन, प्रीतेश धाबरिया, शैलेंद्र सिंह, जुबिन जैन, संजय खिमेसरा, अनिल बोहरा, दीपक चोरडिया, नीलेश पोरवाल, प्रदीप डांगी, नरेन्द्र गादिया, शरद जोशी, दिनेश पोरवाल, इंदर लुणावत, सलीम आरिफ, नरेन्द्र गादिया, प्रदीप लोढ़ा, राजेंद्र दर्डा आदि समाजजन उपस्थित रहे।

You may have missed