Judicial Employees Election: म.प्र.तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष के चुनाव रविवार 23 जुलाई को,दोपहर 11 से 3 बजे तक मतदान,4 बजे होगी मतगणना
रतलाम,22 जुलाई (इ खबरटुडे)। म.प्र तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पद हेतु त्रिवार्षिक चुनाव रविवार 23 जुलाई को कराए जाएंगे। अध्यक्ष पद हेतु होने वाली त्रिकोणीय मुकाबले में जिले भर के तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी मतदान करेंगे। मतदान की प्रक्रिया दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक संपन्न होगी।
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट ब्रजेश व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप योगी,देवेन्द्र श्रीवास्तव और विमल शर्मा ने अपने नामांकन दाखिल किए है। इस तरह अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मतदान का समय दोपहर 11 से 3 बजे तक रखा गया है। मतदान जिला अभिभाषक संघ के नवीन सभागृह में होगा। मतदान की समाप्ति के पश्चात् दोपहर 4 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी।
श्री व्यास ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए उन्होने तीन सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें अधिवक्ता श्रीमती कल्पना काले,प्रवीण शर्मा और चंदन दीक्षित शामिल है। श्री व्यास ने जिले के समस्त न्यायिक कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे शत प्रतिशत मतदान में भाग लें।