February 12, 2025

मध्य प्रदेश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इस रूट पर दौड़ेगी यह ट्रेन

NAMO BHARAT TRAIN

Vande Bharat sleeper express: मध्य प्रदेश राज्य को पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने के बाद अब राज्य में इस ट्रेन को चलाने हेतु कवायद तेज हो गई है। भारत में रेल मंत्रालय द्वारा पहले चरण में दिल्ली और कोलकाता रेल मार्ग के साथ दिल्ली और मुंबई रेल मार्ग पर वंदे भारत का स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं रेलवे मंत्र दैनिक मध्य प्रदेश राज्य में पहले वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से लखनऊ के बीच चलने हेतु कवायद शुरू कर दी है। दिल्ली के बाद भोपाल से व्यस्तम रूट में लखनऊ रूट शामिल है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की प्रथम ऐसी ट्रेन है, जिसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

वर्तमान में भोपाल से इन शहरों हेतु चलाई जा रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

आपको बता दे की अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर कोच की यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है। इस ट्रेन के एसी वर्जन की सेवाएं वर्तमान में भोपाल से जबलपुर होकर रीवा और भोपाल से इंदौर उज्जैन होकर नागपुर, भोपाल से हजरत निजामुद्दीन व भोपाल से इंदौर शहर तक मिल रही हैं। वहीं रेल मंत्रालय ने दिसंबर 2025 तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के 9 स्लीपर कोच के निर्माण का आदेश दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे विभाग ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लंबे दूरी के परीक्षण को भी पूरा कर लिया है। अब उम्मीद बताई जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक मध्य प्रदेश में पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।

तीन वर्गों में चलाई जाएगी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन

16-कोच वाली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेनों को तीन वर्गों में चलाया जाएगा। रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन वर्गों में एसी प्रथम श्रेणी के साथ एसी 2-टीयर व एसी 3-टीयर को शामिल किया गया है। वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता रखी गई है। इस ट्रेन को क्रैश बफ़र्स और इंफॉर्मेशन ट्यूब से सुसज्जित किया गया है। इसके अलावा इस ट्रेन में एक फायरबैरियर वॉल भी आपको देखने को मिलेगी।

You may have missed

en_USEnglish