कारोबार

LPG Gas Cylinder price: देश में आज से एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, करोड़ों उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, देखिए नई कीमत

LPG Gas Cylinder price: देश में आज 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है। नए वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दिन ही गैस उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आज 1 अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कम करने का फैसला लिया है। अप्रैल महीने की पहली तारीख करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आई है।

पाठकों को बता दें कि तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की है। यानी अब आपको एलपीजी गैस सिलेंडर 41 रुपए सस्ता मिलेगा। लगातार बढ़ रही महंगाई के बिच आमजन को गैस सिलेंडर के दाम कम होने पर थोड़ी राहत मिली है।

19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत हुई 41 रुपये कम

देश में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को कम करने का फैसला लिया है। आज 1 अप्रैल से तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हुए इसकी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की है।

देश की राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 41 रुपये की कटौती के साथ 1762 रुपये हो गई है। पहले इस सिलेंडर की कीमत 1803 थी।

मध्य प्रदेश के रतलाम में 19 किलोग्राम वाला वाणिज्यिक सिलेंडर पहले 2002 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिल रहा था जो अब 1961 रुपए में मिलेगा। भोपाल में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत पहले 1808 रुपए प्रति सिलेंडर थी उसमें अब 41 रुपये की कटौती की गई है।

Back to top button