January 27, 2025

बागली के जगंल में एक ही फंदे पर लटके मिले नाबालिग प्रेमी युगल, तीन दिन से घर से थे लापता

suside

देवास,26दिसंबर(इ खबर टुडे)। उदयनगर थाना क्षेत्र में सबलगढ़ के जंगल में पेड़ पर एक ही रस्सी से फंदे पर प्रेमी युगल शव लटके मिले। दोनों नाबालिग हैं और मंगलवार की रात से लापता थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू की है। दोनों का पीएम शुक्रवार सुबह बागली के अस्पताल में किया जाएगा।

घर से लापता था हमउम्र प्रेमी जोड़ा
जानकारी के अनुसार ग्राम सबलगढ़ निवासी 17 वर्षीय किशोर व 17 साल की किशोरी मंगलवार रात को लापता हो गए थे। दोनों के स्वजन अपने-अपने स्तर से इनकी तलाश में लगे थे। आसपास के क्षेत्र सहित उदयनगर, बागली, देवास, इंदौर में भी अपने जान-पहचान वालों से संपर्क किया, दोस्तों से भी पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

चरवाहे ने पेड़ पर लटकते देखा शव
गुरुवार को दोपहर में गांव के पास जंगल में पहाड़ी वाले क्षेत्र में किसी चरवाहे को खाकरे के पेड़ से एक ही रस्सी से फंदे पर दाेनों के शव लटके हुए दिखे। इसके बाद स्जवनों व पुलिस को सूचना दी गई। टीआई बीडी बीरा पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। शवों को नीचे उतारकर खाट के माध्यम से पहाड़ी से नीचे लाया गया और पीएम के लिए बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

आत्महत्या का शक
टीआई बीरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है, दोनों प्रेम करते थे। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी यह स्पष्ट नहीं है। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, किशोर की जेब एक मोबाइल मिला है जो फिलहाल बंद है। मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। परिवार गमगीन हैं, इसलिए अभी अधिक पूछताछ नहीं हो पाई है।

You may have missed