December 23, 2024

खुलासा : प्रेमी ने गला घोंटकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, शादी के लिए बना रही थी दबाव, आरोपी गिरफ्तार

murder

राजगढ़,10 जुलाई(इ खबर टुडे)। राजगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोकमपुरा गांव के पास जंगल में बीते 11 जून को मिले कंकाल के मामले में पुलिस ने जघन्य हत्या का खुलासा किया है, जिसमें हत्या में लिप्त मृतक युवती के प्रेमी कालू सिंह को गिरफ्तार किया गया, और रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 11 जून 2023 की सुबह राजगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि, मोकमपुरा के पास जंगल में स्थित नाले में एक कंकाल पड़ा हुआ है, जिसे कुत्ते नोंच रहे हैं। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर आसपास जांच की तो कंकाल के पास से पुलिस को लंबे बाल, सेंडिल, साड़ी और कुछ कपड़े भी मिले, साबूतों से तय हुआ कि कंकाल किसी महिला का है, लेकिन ऐसा कोई और सबूत नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।

कंकाल मिलने बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी की, किसी ने महिला की हत्या करने के बाद महिला के शव को जंगल में लाकर फेंक दिया होगा, पुलिस हत्या के एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई। कंकाल मिलने की सूचना जब राजगढ़ के आसपास के गांवो में फैली तो कुछ घण्टे के बाद ही दलेलपुरा गांव में रहने वाले हजारीलाल तंवर और उसकी पत्नी कलाबाई नाम की महिला राजगढ़ कोतवाली थाने पहुची और उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी संगीता चार जून की रात से ही घर से गायब है, पुलिस ने जब महिला को कंकाल के पास से मिले सामान दिखाए तो परिजनों ने उसकी पहचान अपनी बेटी संगीता के रूप में की थी।

मृतक युवती की पहचान उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। संगीता से जुड़ी जानकारी के लिए उसके माता पिता के बयान लिए, उसमें सुराग मिला कि संगीता तंवर का उसी के गांव के पास लालपुरिया गांव में रहने वाले कालू सिंह सौंधिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शक के आधार पर पुलिस कालू सिंह को कई बार थाने में पूछताछ के लिए लेकर आई, लेकिन उसने अपने हर बार बयान बदले, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने संगीता तंवर की हत्या करने की बात कबूल किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी कालू ने बताया कि संगीता उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, इसलिए उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल ले जाकर फेंक दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds