January 23, 2025

Lottery Postponed : आपत्ति के चलते टल गई हाउसिंग बोर्ड की सुवर्ण सागर कालोनी के भूखण्डों की लाटरी,आगामी तारीखें अभी तय नहीं

mp-housing-board

रतलाम,08 फरवरी (इ खबरटुडे)। हाउसिंग बोर्ड द्वारा सागोद रोड पर विकसित की जा रही बहुप्रतिक्षित सुवर्ण सागर कालोनी के भूखण्डों की आज होने वाली लाटरी आपत्ति के चलते निरस्त कर दी गई है। भूखण्डों का लाटरी अब कब खोली जाएगी यह फिलहाल तय नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस कालोनी के भूखण्डों को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह था और मात्र 139 भूखण्डों के लिए ढाई हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहर के सागोद रोड पर सुवर्ण सागर कालोनी विकसित की जा रही है। इस कालोनी में विभिन्न श्रेणी के 139 भूखण्ड क्रय करने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। हाउसिंग बोर्ड ने इसके लिए 30 दिसम्बर 2022 अंतिम तिथी निर्धारित की थी। इस कालोनी को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह था और कुल 2595 लोगों ने आनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए थे।

हाउसिंग बोर्ड ने इन आनलाइन आवेदनों के माध्यम से न सिर्फ भारी कमाई की,बल्कि डिपाजिट के रुप में जमा हुए लाखों रुपए के भारी भरकम ब्याज का लाभ भी प्राप्त किया। हाउसिंग बोर्ड ने प्रत्येक आवेदन का शुल्क 590 रु. निर्धारित किया था। इस हिसाब से हाउसिंग बोर्ड को आवेदन शुल्क से ही 15 लाख रु. से अधिक की राशि प्राप्त हो गई थी। प्रत्येक श्रेणी के भूखण्ड के लिए निर्धारित मूल्य की दस प्रतिशत राशि भी आवेदन के साथ धरोहर के रुप में जमा कराई गई है। हाउसिंग बोर्ड ने कुल छ: श्रेणियों के भूखण्ड बनाए है। इनमें सबसे बडे भूखण्ड एचआईजी सीनियर के लिए 2.30 लाख रु. धरोहर राशि निर्धारित किया गया था। जबकि सबसे छोटे भूखण्ड ईडब्ल्यूएस के लिए 32 हजार रु.धरोहर राशि ली गई है। इस तरह धरोहर राशि के रुप में हाउसिंग बोर्ड को लाखों रुपए प्राप्त हुए है,जिनके ब्याज का लाभ भी हाउसिंग बोर्ड द्वारा लिया जा रहा है।

लेकिन हाउसिंग बोर्ड ने इन भूखण्डों की लाटरी के लिए लम्बे इंतजार के बाद 8,9 और 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की थी। इस तरह हाउसिंग बोर्ड ने आवदेन प्राप्त करने के करीब सवा महीने बाद लाटरी की तिथी निर्धारित की थी। इन तारीखों की लाटरी के लिए समस्त आवेदकों को पत्र भी जारी कर दिए गए थे।

लाटरी की निर्धारित तिथी 8 फरवरी अर्थात आज दोपहर ग्यारह से दो के बीच और तीन से छ: बजे के बीच लाटरी खोलने का समय निर्धारित किया गया था। अलग अलग आवेदकों को लाटरी का अलग अलग समय दिया गया था। पहला स्लाट एचआईजी सीनियर भूखण्डों की लाटरी के लिए निर्धारित किया गया था। लाटरी निर्धारित समय पर प्रारंभ तो हो गई। नियमों के मुताबिक सबसे पहले अनुसूचित जनजाति,फिर अनुसूचित जाति,पिछडा वर्ग और स्वतंत्रता संग्र्राम सेनानी की श्रेणी के आवेदनों की लाटरी निकाली गई। इन श्रेणियों में कुल छ- भूखण्डों की लाटरी निकाली गई। लेकिन इसके बाद जब दिव्यांग श्रेणी के भूखण्डों की लाटरी खोली जानी थी,उसी समय दिव्यांग के प्रमाणपत्र को लेकर आपत्ति प्रस्तुत की गई। दिव्यांग प्रमाणपत्र में वर्तमान में यूनिक आईडी वाले प्रमाणपत्रों को ही स्वीकार किया जा रहा था,जबकि कुछ दिव्यांगों के पास पुराने प्रमाणपत्र थे,उन्हे स्वीकार नहीं किया जा रहा था। इस बिन्दु पर आपत्ति लिए जाने के बाद हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने लाटरी को स्थगित करने का निर्णय लिया और लाटरी की प्रक्रिया रोक दी गई।

लाटरी रोकने के निर्णय से बहुसंख्यक आवेदकों को निराश होना पडा। हाउसिंग बोर्ड ने 9 और 14 फरवरी को होने वाली लाटरी को भी स्थागित कर दिया है। अगली लाटरी कब होगी इस बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है। हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री बी राजकुमार ने इ खबरटुडे को बताया कि लाटरी खोलने की अगली तिथि का निर्धारण वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह के बाद किया जाएगा। फिलहाल सभी आवेदकों को लाटरी निरस्त होने की सूचना दी जा रही है। लाटरी की नई तिथी तय होने के बाद शेष बचे सभी आवेदकों को इसकी फिर से सूचना दे दी जाएगी।

You may have missed