डाइटिशियन ललिता सुवालका के परामर्श पर मरीज ने किया मात्र 4 माह में 12 किलो वजन कम E Khabar Today
January 14, 2025

डाइटिशियन ललिता सुवालका के परामर्श पर मरीज ने किया मात्र 4 माह में 12 किलो वजन कम

dr bhilawada

भीलवाड़ा,18 फरवरी( इ खबर टुडे)। रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में आहार विशेषज्ञ ललिता सुवालका ने मात्र 4 माह में मरीज का वजन 12 किलो तक कम किया। मरीज जिसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसके बाद उसका वजन 50 से 63 किलो हो गया साथ ही रोगी को शुगर की समस्या होने से से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

मरीज ने रामस्नेही चिकित्सालय में अनुभवी डाइटिशियन ललिता सुवालका से परामर्श लिया । उन्होंने मरीज को आश्वस्त करते हुए मरीज मरीज की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए घर में उपलब्ध खाद्य सामग्री को मरीज के खान – पान में सम्मिलित किया। इससे रोगी को बिना किसी दवाइयों के चार्ट का अनुसरण करते 12 किलो वजन कम हुआ ।

उसके साथ शुगर पर नियंत्रण किया तथा आज मरीज अच्छा एवं स्वस्थ महसूस कर रहा है ।ऐसे कई अन्य मरीजों ने भी शुगर,बीपी,फैटी लीवर,थायराइड, यूरिक एसिड,जैसी समस्याएं होते हुए अपने वजन पर नियंत्रण कर डाइटिशियन ललिता सुवालका से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए।

You may have missed