December 23, 2024

लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी रतलाम शहर एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में करेगी सघन जनसंपर्क

Smt. Anita Nagar Singh Chouhan

रतलाम,04 मई(इ खबर टुडे)।लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान 05 मई को रतलाम जिले के शहर एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू होगी। जनसंपर्क के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, वन मंत्री नागर सिंह चौहान, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।

जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चौहान 05 मई को अपने जनसंपर्क की शुरूआत रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में शाम 04ः00 बजे लक्ष्मणपुरा से आरंभ करेगी, फिर रैली के रूप में पीएण्डटी कॉलोनी, मीराकुटी, गांधी नगर, नूरी मांगलिक हॉल, देवरा देव नारायण नगर, विनोबा नगर, गणेश नगर, इंद्रलोक नगर, अलकापुरी डी कॉलोनी, अलकापुरी अंबे चौक, नया गांव होते हुए साक्षी पेट्रोल पंप पहुंचकर जनसंपर्क का समापन होगा।

इससे पूर्व रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सालाखेड़ी ग्राम से प्रातः 08ः30 बजे जनसंपर्क आरंभ होगा। श्रीमती चौहान प्रातः 09ः00 बजे ग्राम सनावदा, 09ः30 बजे नगरा, 10ः30 बजे बड़ोदिया, 11ः00 बजे रिंगनिया, 11ः30 बजे हतनारा, दोपहर 12ः00 बजे मलवासा, 12ः30 बजे बड़ा जड़वासा, 01ः00 बजे छोटा जड़वासा, 01ः30 बाजनखेड़ा, 03ः00 बजे सेजावता एवं 03ः30 बजे धोंसवास ग्राम में जनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू होगी।

भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, शहर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रहलाद राठौड़, ग्रामीण विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, सह संयोजक अशोक पंड्या सहित भाजपा जिला एवं मंडल पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं एवं आमजन से जनसंपर्क के दौरान अधिक से अधिक उपस्थित रहकर भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान करने का आव्हान किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds