December 26, 2024

Ratlam news : तिरंगा झण्डा वितरण हेतु स्थान एवं कर्मचारी निर्धारित

Tiranga_Yatra_1

रतलाम,03अगस्त(इ खबर टुडे)। आगामी हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत रतलाम शहर में झंडा वितरण के लिए विभिन्न स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां कर्मचारी भी तैनात रहेगा।

प्रभारी निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने बताया कि निर्धारित किए गए स्थान एवं कर्मचारियों के अन्तर्गत अलकापुरी कम्युनिटी हाल झोन क्र.1 कार्यालय पर बिनु पिल्लई, अम्बेडकर मांगलिक भवन झोन क्र. 2 कार्यालय पर श्री देवेन्द्र राजावत, अमृत सागर उद्यान झोन क्र. 3 कार्यालय पर राजू मूरली, हरमाला सम्पवेल झोन क्र. 4 कार्यालय पर श्री सतीश भूमक, सम्पत्तिकर काउण्टर पर श्री निलेश काबरा, पांजरा पोल एनयूएलएम कार्यालय पर श्रीमती राजश्री गुमास्ते, माणकचौक लायब्रेरी भवन पर श्रीमती वनिता शर्मा, मानस भवन कार्यालय पर श्री कुलदीप तथा कस्तुरबा नगर पानी की टंकी कार्यालय पर मनीष परमार तैनात किए गए हैं।

तिरंगा यात्रा का आयोजन
तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में स्थान-स्थान पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्राओं में नागरिकों ग्रामीणों से लेकर स्कूली बच्चे, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं।

स्वराज प्रदर्शनी का आयोजन
आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को दृष्टिगत रखते हुए जिले के स्थानीय रोटरी क्लब में स्वराज प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन में संलग्न रहे वीर स्वराज सेनानियों की वीरता की गाथा को प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी का 15 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 11 से सायंकाल 5:00 बजे तक स्थानीय रोटरी क्लब परिसर में अवलोकन किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds