November 23, 2024

Liquor Smuggling : टैंकर की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने सक्रियता दिखते हुए 702 पेटियां की जब्त

ग्वालियर,02 अप्रैल(इ खबर टुडे)। पुलिस को शराब तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध शराब से भरा हुआ आइसर कंपनी का टैंकर क्र आरजे-14-जीपी-0490 मुरैना तरफ से आने वाला है। उक्त सूचना पर महाराजपुर थाना पुलिस को बाईपास रोड हाइवे पर कार्रवाई हेतु भेजा गया।

इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार आइसर कंपनी का टैंकर मुरैना की तरफ से आता हुआ दिखा। टैंकर चालक ने पुलिस टीम को देखकर टैंकर वापस लौटाने का प्रयास किया, परन्तु मुस्तैदी से खड़े पुलिस टीम द्वारा टैंकर की घेराबंदी कर टैंकर चालक को पकड़ लिया गया।

पकड़े गये चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता अचलाराम पुत्र राजूराम निवासी ग्राम धीरासर जिला बाड़मेर राजस्थान का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा टैंकर के ऊपर चढ़कर ढक्कन खोलकर चेक किया तो उसके अंदर शराब की 702 पेटियां रखी हुई मिली। जिसमें ऑफीसर च्वाइस की 175 पेटी, ऑफीसर च्वाइस के क्वॉटर की 200 पेटी, ग्रीन लेवल की 100 पेटी, ग्रीन लेवल क्वाटर की 40 पेटी, व्हाइटलेस वोदका की 165 पेटी, रॉयल वोदका की 09 पेटी, ड्यून वोदका की 03 पेटी, किंगफिशर बीयर की 10 पेटी कुल 702 पेटी अवैध शराब रखी मिली। पुलिस टीम द्वारा टैंकर चालक के खिलाफ थाना महाराजपुरा में आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर टैंकर चालक से अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

You may have missed