October 12, 2024

Advocate Dispute : जावरा न्यायालय परिसर में वकील के साथ मारपीट से हडकंप,मौके से भाग निकले आरोपी,प्रकरण दर्ज(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,10 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा न्यायालय परिसर में सोमवार दोपहर उस समय हडकंप मच गया,जब एक अभिभाषक से एनओसी लेने आए कुछ युवकों ने वकील के साथ मारपीट शुरु कर दी। अभिभाषक के साथ हाथापाई के बाद युवक वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही जावरा सीएसपी भी मौके पर पंहुच गए। घटना के बाद वकीलों में आक्रोश व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,दोपहर करीब पौने दो बजे अभिभाषक इरशाद अख्तर मेव अपने चैम्बर में बैठे थे कि उस समय चार पांच व्यक्ति वहां पंहुचे और हाईकोर्ट में चल रहे एक प्रकरण में एनओसी लेने के के बारे में बात करने लगे। इसी बातचीत के दौरान युवकों का अभिभाषक इरशाद मेव से विवाद हो गया और कुछ ही देर में नौबत हाथापाई तक जा पंहुची। युवकों ने अभिभाषक इरशाद मेव के साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट होते देख अन्य वकीलों ने जाकर बीचबचाव किया और युवकों को रोका। वकीलों के एकत्रित होने के बाद मारपीट करने वाले युवक वहां से भाग निकले।

न्यायालय परिसर के पीछे स्थित सीएसपी कार्यालय में सीएसपी अभिषेक आनन्द को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वे पैदल ही मौके पर पंहुच गए और उन्होने अभिभाषक मेव से घटना की जानकारी ली। सीएसपी आनन्द अपनी गाडी में अभिभाषक को लेकर सिटी थाने पर पंहुचे और आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। मारपीट के दौरान एक आरोपी का मोबाइल भी वहीं छूट गया था,जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस थाना जावरा सिटी पर अभिभाषक इरशाद मेव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी एहमद रम्मू पिता मोहम्मद तथा चार पांच अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मारपीट और बलवा करने की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

कीलों में आक्रोश

न्यायालय परिसर में वकील साथी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। मारपीट की घटना के वकीलों ने न्यायालय परिसर में काम बन्द कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।

You may have missed