रतलाम / विटामिन ए का घोल पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ
रतलाम, 30 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में दस्तक अभियान का आयोजन 30 जनवरी से 28 फरवरी तक किया जा रहा है । शहर के टीआईटी रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रकाश नगर आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील द्वारा बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु समूह के बच्चों को विटामिन ए की खुराक 6 माह के अंतराल पर पिलाई जाएगी। विटामिन ए का घोल पिलाने से बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, रतौंधी में कमी एवं नेत्र ज्योति में लाभ सहित अनेक फायदे होते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व अभियान में खून की कमी पाए गए बच्चों का पुनः फॉलोअप किया जाएगा तथा उनके स्वास्थ्य और पोषण की उचित देखभाल सुनिश्चित की जाएगी ।
कार्यक्रम के दौरान जिला मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, एपीएम श्रीमती हीना मकरानी, डीसीएम कमलेश मुवेल, डीईआईसी मैनेजर मोहन कच्छावा, एमआईएस नरेंद्र कच्छावा सहित नर्सिंग ऑफिसर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।