mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

प्रेम-प्रसंग के चलते घर में घुसकर युवती के पिता पर जानलेवा हमला, सात के खिलाफ में केस दर्ज,पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

रतलाम, 30 जनवरी(इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मेहता जी का वास में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक व उसके साथी दरवाजा तोड़कर युवती के घर में घुसे गए। इसके बाद युवती के पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मुख्य आरोपी भय्यू मराठा सहित सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार हमले में 46 वर्षीय पुजारी अवधेश त्रिवेदी घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुजारी अवधेश त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि वे व उनका परिवार कबीर साहब के जैन मंदिर के पीछे बने मकान में रहते है तथा मंदिर ट्रस्ट को किराया देते हैं।

वे करीब 30 वर्ष से जैन श्वेतांबर ट्रस्ट बोर्ड कबीर साहब का मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात वे व उनका 14 वर्षीय पुत्र एक कमरे में तथा दूसरे कमरे में मां व पत्नी सो रहे थे। रात करीब 12.45 बजे दरवाजा तोड़ने की आवाज आई तो सभी लोग डर गए। आरोपियों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया।

आरोपी भय्यू मराठा निवासी भंडारी गली (थावरिया बाजार) व उसके छह साथी अंदर दिखाई दिए। भय्यू चिल्लाया तो मैने पूछा कि रात में यहां क्यों आए हो। इसी बीच भय्यू मराठा ने अपने हाथ में लिए चाकू से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी, मां व पुत्र बीच-बचाव करने आए भय्यू के साथियों ने भी चाकू से हमला कर दिया।

सात आरोपियों पर प्रकरण
पुलिस के अनुसार अवधेश त्रिवेदी की रिपोर्ट पर आरोपित भय्यू मराठा निवासी भंडारी गली व उसके छह साथियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 458, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि आरोपी भय्यू मराठा ने पेट में चाकू मारा है। घायल की बेटी से प्रेम प्रसंग का घटनाक्रम सामने आ रहा है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button