mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

सिनियर सिटिजन सेवा संस्थान द्वारा वृद्धजनों की थकान दूर करने के लिए किया लाफ्टर शो

रतलाम,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सिनियर सिटिजन सेवा संस्थान द्वारा संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों और वृद्ध जनों के द्वारा कालिका माता गार्डन में विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमे समाज के प्रति उनके व्यवहार उनकी समस्या के विषय पर चर्चा एवम सारी थकान दूर कर लाफ्टर शो किया गया ।

जिसमे सभी वृद्धजनों ने जोर जोर से ठहाके लगाए इस बैठक मै संस्था संरक्षक भूपेंद्र सिंह राठौर अध्यक्ष राधेश्याम बैरागी जी कार्यकारणी अध्यक्ष जगदीश हरारियां ,जिला प्रभारी शबाना खान ,सचिव गणेश बैरागी ,उपाध्यस सब्बीर छाबड़ा एवम अंकित व्यास, हीरा लाल मालवीय, पिंकी पाटीदार, सुंदर लाल पाटीदार ,जया गहलोत ,अरुण गर्ग ,अनिता पाटीदार ,अमजद मेव, जितेंद्र राव ,अमन राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Back to top button