
UP NEWS: उत्तर प्रदेश में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की योगी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के बच्चों के लिए एक ऐतिहासिक फेंसला लिया है।
स्कूली बच्चों को हर वर्ष मिलेंगें 3000 रूपए
अधिक जानकारी के लिए बता दे की अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 3000 रुपए की राशि मिलने वाली। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी, जिससे उनके बच्चों की शिक्षा के स्तर को सुधारनें के लिए मदद करेगा।
सीधे बैंक खाते में आयंगें पैसे?
विभाग द्वारा अब इन बच्चों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। ब्लॉक में कुल 175 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक तैनात हैं।
कम मानदेय के कारण सरकार बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) से समर्थन लेगी। इसके तहत, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को प्रति वर्ष 3000 रुपये की राशि मिलेगी, जो सीधे उनके खाते में पहुंच जाएगी।
इन्हें मिलेगा लाभ
विधवा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के बच्चों को 50 प्रतिशत, छात्राओं के लिए 25 प्रतिशत और आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे छात्रों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
इसका लाभ सबसे पहले इन वर्गों को दिया जाएगा। विभाग इन बच्चों का डेटा एकत्र कर रहा है और इस डेटा के आधार पर आगे की करवाई कर ये अनुदान राशि दी जायगी।