December 23, 2024

उज्जैन में 400 करोड़ रुपये की भूमि शासन ने कब्जे में ली

nigam

उज्जैन,12 जनवरी (इ खबर टुडे/बज्रेश परमार)। सोमवार को उज्जैन में प्रशासन ने भूमाफियाओं को झटका देते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एडीएम नरेन्द्र सुर्यवंशी के नेतृत्व में कड़ी कार्यवाही करते हुए आगर रोड़ स्थित नरेश जिनिंग मील की 4.934 हेक्टेयर जमीन पर से अतिक्रमण हटाते हुए शासन की ओर से कब्जा लिया गया है। उक्त बेशकीमती जमीन का बाजार मूल्य लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक है।

जिले में निरन्तर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपये की जमीन शासकीय घोषित करते हुए उसका कब्जा प्राप्त किया जा रहा है। सोमवार को जिस जमीन का कब्जा प्राप्त किया गया वह उज्जैन-आगर रोड पर नगर के बीचो बीच स्थित है और अत्यन्त ही कीमती भूमि है, जिस पर भूमाफिया वर्षों से कब्जा जमाये हुए थे।

उक्त जमीन पर शीतल पेय कंपनी, शराब की दुकान, पान की दुकान, आटाचक्की, टायर, इलेक्ट्रीक उपकरण की दुकान, प्रिंटिंग प्रेस, मेडिकल, नमकीन, होटल आदि की 26 व्यवसायिक दुकान है, जो जबरन उक्त जमीन पर कब्जा जमाये बैठे थे, जिनको दुकानें हटाने के निर्देश दिये गये हैं।

इस ताकायमी भूमि पर वर्तमान में कोई ऑईल मील या जिनिंग फैक्टरी का कार्य नहीं चल रहा है। उक्त भूमि सर्वे नम्बर 1359/1 एवं 1359/2/3 रकबा 4.934 हेक्टेयर पर से औद्योगिक गतिविधि पूर्णत: समाप्त हो जाने से उक्त भूमि को मप्र भूराजस्व संहिता-1959 की धारा-181 के तहत ताकायमी भूमि का कारखाना पट्टा निरस्त करते हुए भूमि को शासकीय अभिलेख में दर्ज करने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त आदेश के तारतम्य में शासकीय भूमि का स्वामित्व अतिक्रमण हटाते हुए लिया गया। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह, एसडीएम संजीव साहू, सीएसपी सुश्री पल्लवी शुक्ल की मौजूदगी में तहसीलदार द्वारा भूमि का कब्जा लिया गया एवं मौके पर पंचनामा बनाया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds