mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

Governor/कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत का भ्रमण कार्यक्रम

तलाम,25 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत 29 सितम्बर को एक दिवसीय भ्रमण पर रतलाम आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री गेहलोत 29 सितम्बर को सायं 4.00 बजे सर्किट हाउस रतलाम पहुंचेंगे तथा सायं 4.50 बजे अजंता टाकिज रोड निवासी जगदीश बौराणा के निवास पर पहुँचेंगे।

सायं 5.00 अलकापुरी स्थित हनुमान मंदिर, 5.05 बजे अलकापुरी निवासी ईश्वरलाल बौराणा निवास पर पहुँचेंगे। 5.15 बजे अलकापुरी स्थित हनुमान मंदिर पर, 5.20 बजे राजीव नगर (इंद्रलोक नगर) स्थित मोहनलाल पंवार निवास पर पहुँचेंगे।

5.30 बजे कालूराम मालवीय राजीव नगर नयागांव अन्नपूर्णा चक्की के निवास पर पहुँचेंगे। सांय 6.00 बजे राम भवन गौशाला रोड पर उमेश झालानी के निवास पर पहुँचेंगे तथा सायं 6.15 बजे सर्किट हाउस पहुँचेंगे। सायं 6.45 बजे सर्किट हाउस से निकलकर जेएमडी पैलेस सागोद रोड जाएंगे। राज्यपाल श्री गेहलोत रात्रि 9.00 बजे जेएमडी से नागदा के लिए प्रस्थित होंगे।

Back to top button