December 26, 2024

जयस ने किया सांसद डामोर और विधायक मकवाना का घेराव,नारेबाजी,झूमाझटकी,सांसद के गनमेन को आई चोटें (देखिए लाइव विडीयो)

gherav

रतलाम,15 नवंबर (इ खबरटुडे)। भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर उनकी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से लौट रहे सांसद गुमानसिंह डामोर और विधायक दिलीप मकवाना का जयस कार्यकर्ताओं ने धराड में घेराव कर दिया। जयस कार्यकर्ताओं की भीड ने नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नेताओं के साथ झूमाझटकी भी की गई। इस घटना में सांसद के गनमेन को चोटें आने की भी खबर है। बाद में कलेक्टर व एसपी ने किसी तरह जनप्रतिनिधियों को भीड से निकाला और रतलाम के लिए रवाना किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,सांसद और विधायक ग्राम बडछापरा में बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का अनावरण कर रतलाम लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम धराड में दोपहर करीब तीन बजे जयस द्वारा रैली निकाली जा रही थी। जब सांसद और विधायक का काफिला रैली के बीच से गुजरा तो जयस कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोक लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। जयस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी को देखकर सांसद और विधायक वाहन से बाहर निकले तो भीड ने उन्हे घेर लिया और झूमाझटकी शुरु कर दी। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जनप्रतिनिधियों को भीड में से निकाला। इस दौरान सांसद के गनमेन को हलकी चोटें भी आई।

हंगामे के बाद दोनो जनप्रतिनिधि रतलाम के लिए रवाना हो गए। बिरसा मुण्डा जयन्ती के चलते जिले में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। धराड में हुए हंगामे के बाद भाजपा नेताओं ने रतलाम पंहुचकर बाजना बस स्टैण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds