January 27, 2025

जन अभियान परिषद सरकार और समाज के मध्य सेतु का कार्य कर रही हैं : श्रीमती अनिता परिहार

Jan_Abhiyan_Parishad

रतलाम ,25जनवरी(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ग्रामीण विकास ट्रस्ट (जीवीटी) भदवासा में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन नगर परिषद अध्यक्ष नामली श्रीमती अनीता परिहार एवं उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता परिहार ने समाज में नैतिकता को प्रमुख आधार माना और सामाजिक कार्यकर्ताओं से समाज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी भ्रम में रहते हैं उनके मार्गदर्शन की अत्यंत आवश्यकता है जिसे जन अभियान परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता नई दिशा दे सकते हैं।

इसी अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी ने सामाजिक कुरीतियों के खात्मे की प्राथमिकता पर सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय नामली में विधायक प्रतिनिधि श्री बंशीलाल कुमावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए जन अभियान परिषद द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार और उनके क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करने की बात कही।

समापन सत्र के पूर्व द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में ग्रामीण विकास ट्रस्ट के डायरेक्टर अनिल सैनी सामाजिक कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में फील्ड वर्क के दौरान कार्य में आसानी के लिए पीआरए की तकनीक का विस्तृत विवरण प्रस्तुत कर प्रशिक्षण प्रदान किया ।

प्रशिक्षण के अन्य सत्रों में राज्य आनंद संस्थान के अल्पविराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण श्रीमती सीमा अग्निहोत्री में प्रदान किया। समाज कार्य के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में जैविक कृषि और वर्तमान परिदृश्य विषय पर जिले के उन्नत कृषक सुनील शर्मा द्वारा परामर्शदाताओं को महत्वपूर्ण सूत्र प्रदान किए गए।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जयप्रकाश सिंह चौहान ने आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। स्वयं सेवा समूह के निर्माण और उनके माध्यम से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रशिक्षण परामर्शदाताओं को प्रदान किया। जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम की गुणवत्ता बनाए रखने के संदर्भ में परामर्शदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण सत्र के अंतिम सोपान में ग्रामीण विकास ट्रस्ट के डिप्टी डायरेक्टर मनीष राठौर द्वारा चित्रकूट विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू तथा बीएसडब्ल्यू छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की अनिवार्यता के महत्व रेखांकित किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र परिहार एवं श्रीनाथ योगी ने भी प्रशिक्षणकर्ताओं से संवाद किया। प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत सभी परामर्शदाताओं को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक शिवशंकर शर्मा एवं आभार शैलेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा माना गया।

दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विकासखंड समन्वयक रतनलाल चरपोटा, युवराजसिंह पंवार, निर्मल अमलियार, मुकेश कटारिया, लेखापाल महावीरदास बैरागी, विजयेश राठौड़, परमानंद सिसोदिया सहित समस्त जिले के परामर्शदातागण उपस्थित रहे।

You may have missed