mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Electrical DP/रतलाम :विद्युत डीपी में लगी भीषण आग :देखिये वीडियो

रतलाम ,14 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के भगत पूरी चौराहे पर उस समय अचानक हड़कंप मंच गया। जब चौराहे पर लगी विद्युत डीपी में चिंगारी के बाद आग लग गई। कुछ ही देर बाद विद्युत डीपी से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने तुंरत विद्युत विभाग को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार शहर के व्यस्तम क्षेत्र भगत पूरी चौराहे के श्मशान रोड पर लगी विद्युत डीपी में भीषण आग लग गई। विद्युत डीपी सड़क के मुख्य चौराहे पर होने की वजह से क्षेत्र का यातायात बांधित हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने विद्युत विभाग के साथ फायर ब्रिगेट को सूचना दी। सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारीऔर फायर ब्रिगेट पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

Back to top button