January 25, 2025

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला, हिजबुल्लाह ने ड्रोन से बनाया निशाना

israil

तेल अवीव,19 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। लेबनान की ओर से मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर पर हमला किया गया। हमले का लक्ष्य पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का घर था। गौरतलब है कि उनका घर सुरक्षित है। वहीं, जब यह ड्रोन हमला हुआ था तो उस समय पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थे। यह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का निजी घर है।

इजरायली सेना (IDF) ने बताया कि लेबनान से लॉन्च किया गया ड्रोन एक इमारत से टकराया है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आशंका है कि यह हिजबुल्लाह की ओर से ही किए गए हैं। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेरिया में ड्रोन हमले के समय ही तेल अवीव में भी सायरन की आवाज सुनी गई।

सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हमले में जिस इमारत को निशाना बनाया गया,वह नेतन्याहू के घर का हिस्सा थी। आईडीएफ ने बताया कि साथ में दो और ड्रोन भी लॉन्च किए गए थे, जिन्हें रोक दिया गया। इसके चलते गिलोट सैन्य अड्डे पर अलार्म बजने लगे, लेकिन बाद में सेना ने बताया कि ड्रोन क्षेत्र में नहीं थे।

शनिवार सुबह शुरू हुए हमले
शनिवार सुबह ही लेबनान की तरफ से इजरायल के तिबेरियास और आस-पास के इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और रॉकेट हमले शुरू हुए थे। कई रॉकेट गैलिसी सागर में गिरते देखे गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। तेल अवीव और शहर के उत्तरी इलाकों में भी ड्रोन हमले की चेतावनी वाले सायरन बजते देखे गए, हालांकि वहां कोई विस्फोट नहीं सुना गया।

You may have missed