December 26, 2024

उज्जैन की बड़नगर पुलिस ने अंतरप्रांतीय ट्रक चोर मेवात गैंग को पक़ड़ा,2.80 करोड़ के 14 ट्रक जब्त

ujjain

उज्जैन,21 जुलाई(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। उज्जैन जिले की बड़नगर पुलिस ने अंतरप्रांतीय ट्रक चोर मेवात गैंग को पकड़कर उसके कब्जे से 2.80 करोड़ की कीमत के 14 ट्रक जप्त किये हैं। गैंग ट्रक चोरी कर ओने पौने दाम में किश्त पर बेच देते थे।गिरोह के दो सदस्य पुलिस गिरफ्तार किया है।

डम्फर चोरी के मामले में जांच के दौरान पुलिस अंतरप्रांतीय गैंग तक पहुंची ।जप्त ट्रकों में 04 इंदौर से चोरी किए गए थे।बड़नगर थाना पुलिस को फरियादी प्रवीण पिता ओमप्रकाश राठौर, निवासी-बदनावर द्वारा थाना बडनगर पर अपना डम्फर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर थाना बडनगर में अपराध क्र. 345/2022 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं सी.सी.टी.व्ही. केमरों के फुटेज के आधार पर चोरी हुए डम्फर को ले जाते समय उसके साथ-साथ एक ब्रेजा कार के चलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। ब्रेजा कार की जानकारी प्राप्त करने पर उक्त ब्रेजा कार नूंह मेवात (राजस्थान) के नवीन के नाम पर पंजीकृत होना ज्ञात हुई।

एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार थाना प्रभारी बड़नगर मनीष मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए गुजरात के अहमदाबाद में संदेही व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अहमदाबाद की अलग-अलग पार्किंग में कुल 14 ट्रक खड़े करना बताया, जिस पर संदेही व्यक्ति की निशानदेही से कुल 14 ट्रक जप्त किये गये। सरगना की निशानदेही पर एक अन्य साथी निवासी अलवर (राजस्थान) को भी गिरफ्तार किया गया।

चोर गिरोह का सरगना नूंह मेवात पुन्हाना (राजस्थान) का रहने वाला है, जिसकी निशानदेही से कुल 14 ट्रक (कीमती 2 करोड 80 लाख रूपये) जप्त किये गये। पुलिस ने मैवात गैंग के 02 सदस्यों नवीन निवासी अलवर राजस्थान एवं सलीम निवासी नूंह मेवात पुन्हाना (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सलीम का 07 दिन का रिमांड मिला है।नवीन को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम-

यह गैंग दो हिस्सो में कार्य करता है। गैंग का एक nहिस्सा ट्रक चोरी करता है तथा दूसरा हिस्सा चोरी के ट्रकों को अहमदाबाद, सूरत, नडियाड आदि क्षेत्र में बेच देता है। गिरफ्तार व्यक्ति चोर गैंग का सरगना है, जिसके पास सिल्वर रंग की ब्रेजा कार है। यह अपने दो-तीन साथियों के साथ अहमदाबाद से शाम के समय इंदौर तरफ रवाना होते थे। रात करीब 11:00 से 01:00 के बीच यह लोग किसी भी स्थान पर खड़े आयसर ट्रक को रैकी कर मौका पाकर मास्टर चाबी से चालू कर सीधे अहमदाबाद रिंग रोड़ की किसी भी पार्किंग में ले जाकर खड़ा कर देते थे।

चोरी के वाहन ठिकाने लगाने वाले गैंग के सदस्य चोरी के ट्रक अपने कब्जे में लेकर उसका पूरा कायाकल्प रंगरोगन कर देते थें। फिर यह गैंग ऐसे ग्राहक तलाश करता था, जो वाहन की वास्तविक कीमत एक बार में चुका पाने में सक्षम नहीं होते। गैंग ऐसे ग्राहकों को वास्तविक कीमत की आधी पौनी राशि प्राप्त कर लेते और ट्रक ग्राहक को दे देते।

पैसा पूरा चुकाने के बाद नाम ट्रांसफर कराने का तय किया जाता था। इस प्रकार यह गैंग चोरी के आयसर ट्रक 7 से 8 लाख रूपये में बिना दस्तावेजों के बेच देते थे। गुजरात में आयसर ट्रक की अधिक मांग होने से यह गैंग मुख्य रूप से आयसर ट्रक की चोरी करता था। इसके अतिरिक्त गैंग के मूल निवास मेवात क्षेत्र में अवैध खनन मे डंफर की मांग होने से यह गैंग डंफर भी चोरी कर लेता था। चोरी के डंफर आसानी से बिना कागजात अवैध खनन के काम में नूंह मेवात में उपयोग किये जाने की जानकारी मिली है।

गैंग ट्रक चोरी का काम पहले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एन.सी.आर. क्षेत्र में करता था। माह दिसंबर में इस गैंग का एक व्यक्ति चोरी के आयसर ट्रक सहित उ.प्र. के खुर्जा थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था। इसके बाद गिरोह द्वारा राजस्थान, म.प्र. व गुजरात में ट्रक चोरी करने लगे। सरगना द्वारा पूछताछ में माह जनवरी से जून तक की अवधि में राजस्थान, म.प्र. व गुजरात से अब तक करीब 20 ट्रक व 02 डंफर चोरी करना स्वीकार किया गया।

सरगना द्वारा थाना बडनगर से डंफर चोरी करना भी स्वीकार किया गया है। डंफर की बरामदगी व अन्य ट्रकों की बरामदगी व अहमदाबाद स्थित चोरी के वाहन ठिकाने लगाने वाली गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिये न्यायालय से गिरफ्तार आरोपी का 07 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

आरोपी से अब तक कुल 12 आयसर ट्रक, 01 टाटा ट्रक तथा 01 स्वराज माजदा ट्रक जप्त किया गया है। जप्त ट्रकों में से 01 आयसर ट्रक थाना बडनगर, 01 आयसर ट्रक थाना महाकाल उज्जैन, 02 आयसर ट्रक थाना आजाद नगर इंदौर, 02 आयसर ट्रक थाना चंदन नगर इंदौर से चोरी किये गये हैं। जप्त अन्य ट्रकों के संबंध मे भी म.प्र., गुजरात व राजस्थान के थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds