November 25, 2024

Employee Dismissed : बडौद नगर पंचायत में मृत गायों के प्रति असंवेदनशील रवैया,दो कर्मचारी बर्खास्त

ज्जैन,25 सितम्बर (इ खबरटुडे/ ब्रजेश परमार)। उज्जैन संभाग के आगर मालवा जिला अंतर्गत बडौद नगर पंचायत के अधीन मृत गायों के निष्पादन में असंवेदनशील रवैया अपनाने के मामले में दो कर्मचारियों को नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी ने निष्कासित कर दिया है। कर्मचारियों ने मृत गायों को ट्राली में रस्सी से बांधकर घसीटकर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

नगर परिषद बडौद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी इकरार एहमद के अनुसार घटना 23 सितम्बर की शाम की है। नगर परिषद सीमा के बाहर टेकरी रोड सड़क पर मृत गाय के पडे होने और आवागमन में बाधा होने की सूचना पर नगर परिषद के कर्मचारियों इकबाल पिता काले खां (ट्रेक्टर ड्रायवर) एवं राजु पिता अमरलाल (अहिरवार मृत मवेशी निष्पादनकर्ता कर्मचारी)की डयूटी ससम्मान एवं संवेदनशीलता के साथ विधिवत निष्पादन के लिए लगाई गई थी। दोनों ने आदेश के विपरित असंवेदनशील एवं लापरवाही का कार्य किया। इसकी जानकारी सामने आते ही 24 सितम्बर को दोनों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। दोनों कर्मचारियों के बर्खास्तगी के एक ही आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आपकी ड्यूटी नगरीय क्षेत्र से एकत्रीत कचरे को शहर से बाहर ट्रेंचिंग ग्राउण्ड डम्प करने तथा मृत जानवरो तथा मवेशीयो के पार्थिव शरीरो को ससम्मान एवं संवेदनशीलता के साथ विधिवत निष्पादन करने हेतु लगाई गई थी। मेट द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर आपके द्वारा कचरे से भरी हुई ट्राली से मृत मवेशी को रस्सी के द्वारा बांध कर घसीटकर ले जाना पाया गया है। जिसकी जानकारी सोशल मिडिया तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी साक्ष्य सहित प्राप्त हुई है।आपके उक्त कार्य अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही तथा असवेदनशीलता का घोतक होकर इस कृत्य के लिये आपको मध्यप्रदेश न.पा. कर्मचारी भर्ती एवं सेवा शर्त नियम 1968 के तहत तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक किया जाता हैं।नगर परिषद में राजू अहिरवार पिछले पांच सालों से मृत पशु एवं मवेशियों के निष्पादन के कार्य में संलग्न है एवं ड्रायवर इकबाल खां विनियमितिकरण स्थाई कर्मचारी है।

You may have missed