December 24, 2024

वन अपराधियों को उनके ही संसाधनों से मात देने की देवास वन मण्डल में पहल

IMG-20220716-WA0029

अपराधियों के वाहनों का चीता स्क्वाड़ में उपयोग,शुरूआत में ही मानसून के दौरान शानदार सफलता मिली,

उज्जैन,16 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। संभाग के देवास वनमंडल ने वन अपराधियों को उनके संसाधनों से मात देने की योजना बनाकर उस पर अमल किया है।इसमें जोरदार शुरूआत हुई है।इस नवाचार से शासन पर बगैर आर्थिक भार से वनों की सुरक्षा में अहम पहल शुरू हई है।

वन अपराधियों से जब्त वाहनों का उपयोग उनके ही विरूद्ध शुरू किया गया है।शुरूआत में ही 2 ट्रेक्टर ट्राली और 3 बाईक पकडे गए हैं।

चोर आगे आगे और पुलिस पीछे-पीछे का जुमला प्रबंधन के इस युग में पुराना हो चला है। इसे देवास वन विभाग के युवा अफसरों ने साबित कर दिया है।प्रदेश में संभवत:यह नवाचार करते हुए वन अपराधियों को मात देने की पहली शुरूआत की गई है।

मानसून के दौरान वन अपराधों को रोकने में विभाग में परेशानी ही रही हैं। वनमण्डल देवास अंतर्गत उपवनमंडल बागली का वन क्षेत्र अत्यंत सघनीय एवं कीमती सागवान से भरा हुआ है। वन अपराधो की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील वन क्षेत्र है ।

मानसुन समय मे वन प्रहरी बडे वाहन वन क्षेत्रो के अंदर नही घुस पाते हैं। वन अपराधी और माफिया गश्ती वाहनको आता देखकर सचेत हो जाते है। एसडीओ अमित सोलंकी बताते हैं समस्या के निदान के लिए अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक उज्जैन एवं वनमण्डलाधिकारी देवास के मार्गदर्शन लेकर चीता स्क्वाड का गठन किया गया ।

इस स्क्वाड के वन कर्मियों की गश्त के लिए पूर्व में वन अपराधों मे जप्त मोटर सायकिलो को राजसात उपरान्त बकायदा वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेज कर अनुमति लेकर उपयोग किया गया। चीता स्क्वार्ड के लिए उपयोग किये जाने 6 वाहनो को आलिव ग्रीन कलर से पेंट कर वाहन के मास्क पर चीता का लोगो लगाया गया है।

मोटर सायकलो के माध्यम से सघन वन गश्ती मे आसानी हो गई। वन क्षेत्र के पगडंडी मार्गों का उपयोग कर स्क्वाड़ सूचना एवं गश्त के लिए पहुंचने में सक्षम हो गया। स्क्वाड मे योग्य एवं उर्जावान वनरक्षको का चयन किया गया जिन्हे कार्य के संबंध में मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

-नवाचार के तहत वन अपराधियों को उनके ही संसाधनों से मात देने की पहल की गई है।शुरूआत में ही अच्छे परिणाम सामने आए हैं। वन संपदा चोरी के दो ट्रेक्टर एवं 3 बाईक जब्त किए गए हैं।
-पी के मिश्रा,वन मंडलाधिकारी,देवास

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds