January 23, 2025

अमेरिका में भारतीय पर हमला : छात्र ने वीडियो जारी कर की अपील, पत्नी ने एस जयशंकर को लिखा पत्र

download

नई दिल्ली,07फरवरी(इ खबर टुडे)। अमेरिका के शिकागो में भारतीय छात्र पर हुए हमले का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। इस हलम में भारतीय छात्र को गंभीर चोटें आई थी। घटना के बाद अब इस पीड़ित छात्र ने एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की है। इस वीडियो में वह खून से लथपथ दिख रहा है।

वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हैदराबाद में रहने वाले पीड़ित छात्र के परिजनों ने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि पीड़ित की पत्नी को अमेरिका जाने की अनुमति दी जाए। पीड़ित छात्र की पहचान सैयद मजाहिर अली के रूप में की गई है।

बता दें कि 6 फरवरी को शिकागो में हैदराबाद के रहने वाले सैयद मजाहिर अली पर उसके घर के पास चार हथियारबंद लुटेरों ने हमला कर दिया था। इस अचानक हुए हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया था। घटना के बाद सामने आए वीडियो में सैयद मजाहिर अली बुरी तरह लहूलुहान दिख रहा है, वो कह रहा है कि लुटेरों ने उसे लात और घूसें मारे और उसका फोन छीन लिया।

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि उनके माथे, नाक और मुंह से खून बह रहा है। अली को वीडियो में ये कहते हुए भी सुना जा सकता है, “चार लोगों ने मुझ पर हमला किया। मैं हाथ में खाने का पैकेट लेकर घर लौट रहा था। मैं अपने घर के पास गिर गया और चार लोगों ने मुझे लात और घूंसे मारे। कृपया मेरी मदद करो।”

You may have missed