November 18, 2024

India Coronavirus Fight: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 2301 हुई, अब तक 56 लोगों की मौत

नई दिल्ली,03 अप्रैल(इ खबर टुडे)। कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है। इनमें से 2088 सक्रिय मामले हैं, 156 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक बाहर चला गया है। वहीं, 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज गुजरात में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि राजस्थान में 21,आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में आठ, यूपी के आगरा में छह, मुंबई के धारावी में एक और गोवा में एक नए मामले सामने आए हैं।

चेन्नई के अस्पताल में तैनात किए गए रोबोट

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से निपटने के लिए चेन्नई के एक अस्पताल में रोबोट को तैनात किया गया है। यह रोबोट कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भोजन और दवाइयां परोसने का काम कर रहा है। रोबोट चेन्नई के गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तैनात किए गए हैं।

पुलिसकर्मियों ने बढ़ाया मेडिकल स्टाफ का उत्साह

कोरोना वायरस से पहले मोर्चे पर लड़ रहे मेडिकल स्टाफ का पुलिसकर्मियों ने उत्साह बढ़ाया। मध्यप्रदेश के भोपाल में पुलिसकर्मियों ने नर्मदा ट्रॉमा सेंटर पर सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया।

कर्नाटक के हसन जिले से तब्लीगी में शामिल होने वाले 16 लोग क्वारंटीन

कर्नाटक के हसन जिले से दिल्ली के तब्लीगी जमात मरकज में शामिल होने वाले 16 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। हसन जिले के कलेक्टर आर गिरीश ने यह जानकारी दी।

पुदुचेरी सरकारी अस्पताल के 54 कर्मचारी निलंबित

कोरोना वायरस से निपटने के दौरान पुदुचेरी जिला प्रशासन ने एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों को दो अप्रैल को ड्यूटी से नदारद रहने के आरोप में निलंबित कर दिया। इस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था। जिला कलेक्टर टी अरूण ने गुरुवार को एक आदेश में कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन ने कर्मचारियों के ड्यूटी से नदारद रहने के सबंध में एक रिपोर्ट सौंपी थी। ये सभी संविदा पर भर्ती किए गए कर्मचारी हैं। आदेश में कर्मचारियों के इस रवैया को महामारी से निपटने में लापरवाही बताया गया है। हाल ही में इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया था।

तब्लीगी जमात के 960 विदेशी सदस्यों को किया गया ब्लैकलिस्ट

विदेश मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार तब्लीगी जमात के 960 विदेशी सदस्यों को काली सूची में डाल दिया गया है। साथ ही उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं। इनमें इंडोनेशिया के 379, बांग्लादेश के 110 नागरिक शामिल हैं।

बिहार से तब्लीगी जमात में शामिल होने वालों में से 35 का पुलिस ने पता लगाया

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले बिहार के 57 लोगों में से 35 का पता लगा लिया गया है।

हरियाणा में आठ नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 43 हुई

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज कोरोना पॉजिटिव के आठ नए मामले सामने आए हैं। इनमें पांच गुरुग्राम और तीन नूंह के हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 43 हो गई है। इनमें से 13 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ओडिशा के दो शहरों में 48 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ओडिशा सरकार आज शाम 8 बजे से अगले 48 घंटे के लिए भुवनेश्वर और भद्रक में पूर्ण लॉकडाउन करने जा रही है। यह जानकारी ओडिशा के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने दी।

You may have missed