mainब्रेकिंग न्यूज़

तबलीगी जमात के कोरोना संदिग्धों की बदसलूकी के बाद नरेला आइसोलेशन सेंटर पहुंची सेना की टीम

नई दिल्ली,03 अप्रैल(इ खबर टुडे)। दिल्ली नरेला में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल लोगों के लिए बने आइसोलेशन कैंप में अब मदद के लिए इंडियन आर्मी की एक मेडिकल टीम भी पहुंच गई है।

लेकिन जिस तरह कुछ जगहों से ऐसी शिकायतें आई हैं कि तबलीगी जमात में शामिल कुछ लोग डॉक्टरों से मिसबिहेब कर रहे हैं, उसे देखते हुए इंडियन आर्मी ने अपनी मेडिकल टीम के साथ हथियारबंद प्रोटेक्शन टीम को भी भेजा है।

सूत्रों के मुताबिक इंडियन आर्मी के पास नरेला आइसोलेशन कैंप में मेडिकल हेल्थ के लिए रिक्वेस्ट आई थी। जिसके बाद इंडियन आर्मी ने अपने दो डॉक्टरों और दो सपोर्टिंग स्टाफ की एक टीम नरेला भेजी है। इस टीम के साथ आर्मी की एक छोटी प्रोटेक्शन टीम भी भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button