January 24, 2025

Shahi Sawari : भगवान महाकाल की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

mahaakal

उज्जैन,11सितम्बर(इ खबर टुडे)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से सोमवार को श्रावण-भादौ मास की शाही सवारी आरंभ हो गई है। भगवान महाकाल एक साथ 10 रूप में भक्तों को दर्शन देने निकले हैं। महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठबाट के साथ सवारी शिप्रा तट की ओर रवाना हुई।

बाबा महाकाल की शाही सवारी प्रशासन द्वारा निर्धारित क्रम के अनुसार निकल रही है जिसमें मंदिर का प्रचार वाहन, यातायात पुलिस, कड़ाबिन, महाकाल का चांदी का ध्वज, घुड़सवार, विशेष, सशस्त्र बल सलामी गार्ड, स्काउट-गाइड, कांग्रेस सेवा दल, सेवा समिति बैंड, भजन मंडलियां, गणमान्य नागरिक, सांधु-संत, पुलिस बैंड, नगर सेना सलामी गार्ड, महाकालेश्वर मंदिर पुजारी, पुरोहित, पालकी में विराजमान चंद्रमौलेश्वर, गरुडजी के रथ पर शिव-तांडव प्रतिमा, बैंड व जनरेटर, नंदीजी के रथ पर उमा-महेश का मुखारबिंद, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद, घटाटोप मुखारविंद, जटाशंकर मुखारविंद, बैंगलुरु का बैंड, रुद्रेश्वर मुखारविंद, बैंगलुरु बैंड, चंद्रशेखर मुखारविंद, सप्तधान मुखारविंद, हाथी पर मन- महेश, एम्बुलेंस, एमपीईबी का वाहन, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन है। जबकि श्रद्धालुओं को 15वें क्रम पर पालकी में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर के दर्शन हो रहे हैं।

सवारी कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, छोटा तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छोटा सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर पटनी बाजार हाेते रात करीब 10 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

सवारी में 70 भजन मंडलियां और 5 बैंड शामिल
बाबा महाकाल की शाही सवारी में 70 भजन मंडलियां जो उज्जैन सहित इंदौर, रतलाम, खिलचीपुर, बडनगर, जीरापुर, देवास और इसाकपुर के साथ ही पांच बैंड गणेश बैंड, भारत बैंड, रमेश बैंड, आर.के. बैंड और राजकमल म्यूजिकल बैंड भी शामिल है। प्रत्येक सवारी की तरह आज भी बाबा महाकाल की सवारी में लाखों भक्त शामिल है, बता दे कि महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन मे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

You may have missed